गर्मी का सितम जारी, इस राज्य में 24 अप्रैल से 15 जून तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
शिक्षा सचिव कमलप्रीत की जानिब से जारी आदेश के मुताबिक 14 अप्रैल से सभी निजी और सरकारी सकूलों में छुट्टी रहेगी. यह छुट्टियां 15 जून 2022 तक रहेंगी.
रायपुर: पूरे देश में गर्मी का कहर जारी है. भीषण कर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बच्चे स्कूल से वापस आने में परेशान हो जाते हैं. उन्हें लू लगने का भी खतरा है. इसी के पेशे नजर छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है.
शिक्षा सचिव कमलप्रीत की जानिब से जारी आदेश के मुताबिक 14 अप्रैल से सभी निजी और सरकारी सकूलों में छुट्टी रहेगी. यह छुट्टियां 15 जून 2022 तक रहेंगी.
स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टियों का आदेश जारे करते हुए कहा कि राज्य में भीषण गर्मी की वजह से स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है. स्कूल में अगले साल की कक्षाएं 15 जून से शुरू होंगी.
इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया था कि 31 अप्रैल तक कक्षाएं चलेंगी. 15 मई से 15 जून तक छुट्टी रहेंगी. लेकिन बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए विभाग ने 24 अप्रैल से ही छुट्टियों का ऐलान कर दिया.
यह भी पढ़ें: Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022: लाल किले से PM मोदी का संबोधन इसलिए है खास
बीते कल यानी बुधवार को राजधानी रायपुर का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. लोगों को लू से खुद को बचाने के लिए उपाय करने होंगे और ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए.
Live TV: