KG से 8वीं जमात तक के लिए टीचर WhatsApp के ज़रिए से तलबा को गाइडेंस देंगे. 9वीं जमात से लेकर 10वीं जमात के लिए टीचर के ज़रिए स्टडी मटेरियल तैयार कर व्हाट्सएप्प पर शेयर किया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली हुकूमत ने स्कूलों में पढ़ाई जारी करने के लिए एक प्लान बनाया है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सूबाई 'Learning with human feel' पर जोर दे रही है. जिससे ऑनलाइन क्लास के दौरान भी टीचर-बच्चों का जुड़ाव बना रहे और डिजिटल डिवाइड पैदा न हो.
KG से 8वीं जमात तक के लिए टीचर WhatsApp के ज़रिए से तलबा को गाइडेंस देंगे. 9वीं जमात से लेकर 10वीं जमात के लिए टीचर के ज़रिए स्टडी मटेरियल तैयार कर व्हाट्सएप्प पर शेयर किया जाएगा. वहीं 11वीं और 12वीं जमात के लिए टीचर्स 45 मिनट के ऑनलाइन पीरियड लेंगे. जो तलबा ऑनलाइन क्लासेज़ अटेंड नहीं कर पाएंगे उनसे टीचर फोन के ज़रिए जुड़ेंगे. साथ ही हर हफ्ते इस स्कीम का जायज़ा लेकर इसमें सुधार किया जाएगा.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस का आंकड़ा मुल्क की राजधानी में बढ़कर 87,360 हो गए हैं और मौत का आंकड़ा बढ़कर 2,742 हो गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 58,348 मरीज़ ठीक भी हुए हैं.
Zee Salaam LIVE TV