नई दिल्ली: जम्मू में सरहदी इलाके सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से बनाई गई एक सुरंग मिली है. बीएसएफ के आईजी एनएस जामवाल ने बताया कि जानकारी मिल रही थी कि सांबा एरिया में पाकिस्तान की तरफ से कोई टनल खुदी हुई है. इसको लेकर हमारी टीम काम कर रही थी. इस ऑपरेशल में लगी एक टीम ने कल शाम बॉर्डर के 150 गज के अंदर यह टनल को ढूंढा निकाला.
We were getting input about the existence of a tunnel in Samba area (of Jammu & Kashmir). A special team found the tunnel yesterday. This tunnel is around 150 yards long from the zero line. The mouth of the tunnel was properly reinforced by sandbags: Jammu BSF IG NS Jamwal pic.twitter.com/1Z2eL7p9NY
— ANI (@ANI) August 29, 2020
बीएसएफ आईजी एनएस जामवाल ने प्रेस कांफ्रेंस को खिताब करते हुए कहा कि जब हमने पूरे बॉर्डर के इलाके सर्च किया तो पता चला कि इस सुरंग की लंभाई 150 गज़ है. ये सुरंग पाकिस्तान की तरफ से बनाई गई है पाकिस्तान की तरफ से ये जो सुरंग बनाई गई हिंदुस्तान के अंदर इस सुरंग की गहराई 20 से 25 फुट जमीन के अंदर है.
बताया जा रहा है कि सुरंग का मुँह 2X2 का है. सुरंग के मुंह पर रेत के बैग्स रखे गए है रेत के बैग्स पर पाकिस्तान की मार्किंग है. जिस पर शकर गढ़/कराची लिखा हुआ है. रेत के बैग्स से पता चलता है कि ये सुरंग पुरानी नहीं है और पाकिस्तान की तरफ से बनाई गई है. भारत में खत्म हुई है साथ में कहा कि इतनी बड़ी सुरंग को खोदने में पाकिस्तान का हाथ है. अभी पूरी तफ्तीश चल रही है.
Zee Salaam Live TV