साउथ कश्मीर के कुलगाम जिले के हर्दमंगुरी बटपोरा गांव में दहशतगर्दों और सिक्योरिटी फोर्सेज़ के बीच हुई मुठभेड़ में 9 दहशतगर्द (Terrorist) हलाक़ आतंकवादियों , भारी तादाद में असले बरामद
Trending Photos
)
श्रीनगर : हिंदुस्तान इन दिनों कोरोना वायरस के लड़ रहा है.लेकिन हिंदुस्तान के सर के ताज कश्मीर को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.कश्मीर में कोरोना वायरस के साथ दहशतगर्दों से भी लड़ रहा है . कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटे में सिक्योरिटी फोर्सेज़ (Security Forces) ने 9 दहशतगर्दों (Terrorist) को ढेर कर दिया है. मारे गए दहशतगर्दों के पास से सुरक्षाबलों ने भारी तादाद में हथियार भी बरामद किए हैं.
बता दें कि साउथ कश्मीर के कुलगाम जिले के हर्दमंगुरी बटपोरा गांव में सनीचर सुबह दहशतगर्दों और सिक्योरिटी फोर्सेज़ के बीच हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे. ये दहशतगर्द शहरियों के कत्ल में शामिल थे. इसी कड़ी में आज (रविवार को) पांच दहशतगर्दों को केरन में एलओसी पार करने की कोशिश में मारा गया. इस ऑपरेशन में एक जवान शहीद हो गया जबकि दो संजीदा रूप से ज़ख्मी हैं.
सनीचर को कुलगाम पुलिस, 34RR और CRPF की एक ज्वाइंट टीम ने इलाके में कुछ दहशतगर्दों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने पर हर्दमंगुरी बटपोरा गांव में सर्चिंग मुहिम चलाई थी. पुलिस के अनुसार इसी दौरान दहशतगर्दों ने तलाशी दल पर गोलियां चला दीं और मुठभेड़ शुरू हो गई.
शुरुआती जांच में पता चला कि दहशतगर्दों ने नंदीमर्ग के रहने वाले सिराज अहमद गोरसे और गुलाम हसन वागय की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इससे पहले 15 मार्च को भी दहशतगर्दों और सिक्योरिटी फोर्सेज़ के बीच हुई मुठभेड़ हुई थी. जिसमें 4 दहशतगर्द ढेर हो गए थे. मारे गए चारों दहशतगर्द हिज्बुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा के थे. अनंतनाग में हुई इस मुठभेड़ में हिज्बुल कमांडर तारीक अहमद मारा गया था.
Watch Ze Salaam Live TV