सिक्योरिटी फोर्सेज़ को मिली बड़ी कामयाबी, कुलगाम में 2 दहशतगर्दों को किया ढेर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam695185

सिक्योरिटी फोर्सेज़ को मिली बड़ी कामयाबी, कुलगाम में 2 दहशतगर्दों को किया ढेर

बता दें सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने इस हफ्ते 16 दहशतगर्दों को ढेर कर दिया है, इससे पहले शोपियां जिले में तीन अलग-अलग तसादुम में टॉप हिज़बुल कमांडरों समेत 14 दहशतगर्दों को मार गिराया था.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी फोर्सेज़ को बड़ी आज फिर बड़ी कामयाबी मिली है. सिक्योरिटी फोर्सेज़ कुलगाम जिले तसादुम के दौरान दो दहशतगर्दों को मार गिराया है. मारे गए दहशतगर्दों की शिनाख्त की जा रही है. 

कश्मीर पुलिस ने वारदात की तस्दीक करते हुए बताया कि कुलगाम जिले के निपोरा इलाके में जुमा की रात तसादुम शुरू हुआ था, जिसमें सिक्योरिटी फोर्सेज़ नेदो नामालूम दहशतगर्दों को ढेर कर दिया है साथ ही दहशतगर्दों से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है.

एक पुलिस अफसर ने बताया पुलिस की ज्वाइंट टीम, फौज की 19 आरआर और सीआरपीएफ ने इलाके में दहशतगर्दों की मौजूदगी के बारे में मिली जानकारी पर एक घेराबंदी की और तलाशी मुहिम चलाई. जैसे ही सिक्योरिटी फोर्सेज़ की ज्वाइंट टीम ने मुश्तबा घर को घेरा तो उस रिहायशी घर में छिपे दहशतगर्दों ने फोर्सेज़ पर गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने मुंह तोड़ जवाब दिया और दहशतगर्दों को ढेर कर दिया.

बता दें सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने इस हफ्ते 16 दहशतगर्दों को ढेर कर दिया है, इससे पहले शोपियां जिले में तीन अलग-अलग तसादुम में टॉप हिज़बुल कमांडरों समेत 14 दहशतगर्दों को मार गिराया था.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;