डीजीपी कश्मीर ने कहा कि सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने 4 दहशतगर्दों को मारे गिया है, जिनकी पहचान का पता लगाया जा रहा है. अभी इलाके में ऑपरेशन जारी है.
Trending Photos
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी फोर्सेज़ को आज एक और बड़ी कामयाबी मिली है. सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने शोपियां के रेबेन इलाके में दहशतगर्दों के साथ हुए तसादुम में 4 दहशतगर्दों को ढेर कर दिया है. ऑपरेशन अभी भी जारी है.
डीजीपी कश्मीर ने कहा कि सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने 4 दहशतगर्दों को मारे गिया है, जिनकी पहचान का पता लगाया जा रहा है. अभी इलाके में ऑपरेशन जारी है. एक आला पुलिस अफसर के मुताबिक, पुलिस की एक संयुक्त टीम, सेना के आईजी आरआर और सीआरपीएफ ने इलाके में दहशतगर्दों के घुसने की जानकारी मिलने पर तलाशी मुहिम का आग़ाज़ किया था.
उन्होंने कहा कि जैसे ही सिक्योरिटी फोर्सेज़ की टीम मुश्तबा जगह की जानिब बढ़ी, तभी दहशतगर्दों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए फौज ने 4 दहशतगर्दों को ढेर कर दिया. इस बीच, एहतियात के तौर पर जनूबी कश्मीर के शोपियां और कुलगाम जिलों में इंटरनेट सर्विसेज़ को मुअत्तल कर दिया गया है.
Zee Salaam Live TV