जानकारी के मुताबिक खुफिया इत्तेला की बुनियाद पर शुक्रवार देर रात को सिक्योरिटी फोर्सेज़ की ज्वाइंट टीम ने इलाके में ऑपरेशन शुरू किया.
Trending Photos
शोपियां: जम्मू-कश्मरी में आज फिर सिक्योरिटी फोर्सेज़ को बड़ी कामयाबी मिली है. सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने शोपियां ज़िले के अम्शीपोरा गांव में 4 दहशतगर्दों को ढेर कर दिया है. ये सभी अम्शीपोरा के एक घर में छुपे थे. सर्च ऑपरेशन अभी जारी है.
जानकारी के मुताबिक खुफिया इत्तेला की बुनियाद पर शुक्रवार देर रात को सिक्योरिटी फोर्सेज़ की ज्वाइंट टीम ने इलाके में ऑपरेशन शुरू किया. तसादुम शुरू होने से पहले सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने दहशतगर्दों को सरेंडर करने का मौका दिया था लेकिन वो नहीं माने और फायरिंग शुरू कर दी.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने 24 घंटों में 7 दहशतगर्दों को ढेर कर दिया है. इसस पहले जुमेरात को फोर्सेज़ ने कुलगाम ज़िले नागनद चीमर इलाके में फोर्सेज़ ने 3 दहशतगर्दों को ढेर किया था.
Zee Salaam Live TV