मारे गए दहशतगर्दों के से अब तक चार AK-47 और दो चाइनीज़ एमक्यू हथियार बरामद हुए हैं.
Trending Photos
)
तिरप: अरुणाचल प्रदेश में सिक्योरिटी फोर्सेज़ को बड़ी कामयाबी मिली है. सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने तिरप ज़िले में 6 दहशतगर्दों को ढेर कर दिया है.ऑपरेशन में मारे गए इन दहशतगर्दों के पास से चीनी हथियार भी बरामद किए गए हैं.
अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी आर. पी. उपाध्याय ने बताया कि पुलिस और असम राइफल्स की ज्वाइंट टीम ने खुफिया इत्तेला की बुनियाद पर सनीचर की सुबह दहशतगर्दों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया, जिसमें NSCN (IM) तंज़ीम के 6 दहशतगर्द मारे गए हैं. मारे गए दहशतगर्दों के से अब तक चार AK-47 और दो चाइनीज़ एमक्यू हथियार बरामद हुए हैं.
ज़राए के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के खोंसा इलाके में एनएससीएन (आईएम) दहशतगर्दों के साथ तसादुम में असम राइफल्स का एक जवान भी ज़ख्मी हुआ है. हालांकि राहत की बात यह है कि जवान की हालत मुस्तहकम बताई जा रही है.
Zee Salaam LIVE TV