अमरीन भट टीवी कलाकार और सोशल मीडिया स्टार थीं जिनकी बड़गाम जिले के चदूरा में बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
Trending Photos
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के उन दो आतंकवादियों को पुलिस ने घेर लिया है, जिन्होंने बुधवार को एक महिला टीवी कलाकार की हत्या की थी. पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर जोन) विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘दिवंगत कलाकार अमरीन भट के दोनों हत्यारे (लश्कर के आतंकवादी) अवंतीपोरा मुठभेड़ में घिर गए हैं. आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है. अमरीन भट टीवी कलाकार और सोशल मीडिया स्टार थीं जिनकी बड़गाम जिले के चदूरा में बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उनका 10 वर्षीय भतीजा इस हमले में घायल हो गया था.
कुपवाड़ा में तीन आतंकवादी मारे गए, पोर्टर की भी मौत
इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी और इस दौरान उनकी कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए जबकि सेना के साथ काम करने वाले एक पोर्टर की भी मौत हो गई. एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने 26 मई, 2022 को केरन सेक्टर के अग्रिम इलाकों में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए और बड़ी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद बरामद किया गया.
J&K | Three Pakistani terrorists killed in the encounter in Najibhat crossing in Kreeri area of Baramulla y'day. Incriminating material, including huge cache of arms, ammunition & IEDs recovered from the site of encounter.
SPO Mudassir Ahmed lost his life in the line of duty. pic.twitter.com/d82jZPSp6K
— ANI (@ANI) May 26, 2022
भारी मात्रा में हथियार बरामद
नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब अग्रिम इलाके में 26 मई को सुबह 4.45 बजे आतंकवादियों के साथ आमना सामना हुआ जिससे भारी गोलीबारी हुई. प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ में एक नागरिक की भी जान चली गई. इलाके की तलाशी के दौरान तीन आतंकवादियों के शव, तीन एके राइफल, एक पिस्तौल, छह ग्रेनेड और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और आईईडी मिले. प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना के प्रभावी अभियानों और घाटी में आने वाले पर्यटकों की बड़ी संख्या से पैदा शांति के परिणामस्वरूप पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर (पीओजेके) में आतंकवादी आकाओं की बढ़ती हताशा स्पष्ट है.
Zee Salaam