बिहार चुनाव में मंदिर-मस्जिद की एंट्री: इस पार्टी ने सीता मंदिर बनाने का किया वादा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam770319

बिहार चुनाव में मंदिर-मस्जिद की एंट्री: इस पार्टी ने सीता मंदिर बनाने का किया वादा

अयोध्या की तरह ही सीतामढ़ी का भी महत्वपूर्ण स्थान है. अयोध्‍या भगवान श्रीराम की जन्‍मस्‍थली है तो सीमामढ़ी को माता सीता की जन्मस्थली माना जाता है.

बिहार चुनाव में मंदिर-मस्जिद की एंट्री: इस पार्टी ने सीता मंदिर बनाने का किया वादा

आशिफ एकबाल: जिस दौर के चुनाव में "अबकी बार युवा बिहार" की बात हो, जिस दौर में "बिहार फ़र्स्ट बिहारी फ़र्स्ट" का स्लोगन बोले जाएं, जिस दौर में "नई सोच नया बिहार" के नारे लग रहे हों, जिस दौर में आत्म निर्भर बिहार के वादे हों. इस दौर में इन नारों के शोर के बीच अगर कोई मंदिर या मस्जिद के नारे लगाए तो यक़ीनन लोग उसको देखने के लिए और उसके नारों को सुनने के लिए मजबूर हो जाएंगे

बिहार चुनाव में अकेले दम पर अपनी किस्मत आज़माने के लिए उतरी लोक जनशक्ति पार्टी
एनडीए से अलग हो कर बिहार चुनाव में अकेले दम पर अपनी किस्मत आज़माने के लिए उतरी लोक जनशक्ति पार्टी ने अपना चुनाव मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने मेनिफ्सेटो 'नया बिहार, युवा बिहार' में वादा किया है कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो उसकी कोशिश होगी कि छात्रों को पढ़ाई के लिए राज्य के बाहर न जाना पड़े. उनका इरादा है कि राजस्थान के कोटा, दिल्ली के मुखर्जी नगर और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की तर्ज पर बिहार में भी वो एक "कोचिंग शहर" बनाएगी. इसमें छात्रों के लिए रहने की सुविधा के साथ-साथ लाइब्रेरी होगी और आर्थिक रूप से कमज़ोर तबकों के लिए सीटें भी रिज़र्व होंगी. 

माता सीता का एक अज़ीमुश्शान मंदिर बनाएंगे
इन वादों के साथ ही उनका एक और बड़ा वादा है कि राज्य में माता सीता का एक अज़ीमुश्शान मंदिर बनाएंगे, लोग उनके इस वादे पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या इस देश में अब भी चुनावों का सबसे बड़ा मुद्दा मंदिर-मस्जिद ही है

अयोध्या की तरह ही सीतामढ़ी का भी महत्वपूर्ण स्थान
अयोध्या की तरह ही सीतामढ़ी का भी महत्वपूर्ण स्थान है. अयोध्‍या भगवान श्रीराम की जन्‍मस्‍थली है तो सीमामढ़ी को माता सीता की जन्मस्थली माना जाता है. ऐसे में यहां माता सीता के मंदिर के निर्माण की मांग पुरानी है. अब एलजेपी ने इस अपने मोनिफेस्टो मे शामिल किया है

एनडीए से अलग लेकिन मोदी के प्रति पूरी आस्था
एलजेपी इस बार एनडीए से हट कर अकेले बिहार में चुनाव लड़ रही है. चिराग पासवान एनडीए की सहयोगी पार्टी जदयू के नीतीश कुमार को लेकर काफी आक्रामक रहे हैं लेकिन अब तक मोदी के प्रति उन्होंने अपनी पूरी आस्था दिखाई है. मोनिफेस्टो जारी तरहे वक्त भी वो नीतीश कुमार पर हमलावर नज़र आए. उन्होंने कहा, "अगर ग़लती से मौजूदा मुख्यमंत्री फिर से चुनाव जीत जाते हैं तो हमारा प्रदेश हार जाएगा और फिर से बर्बादी की कगार पर जाकर खड़ा हो जाएगा."

Trending news

;