सीनियर पत्रकार विनोद दुआ (Vinod Dua) की इस समय हालत बेहद खराब है और वो ICU में भर्ती हैं. विनोद दुआ की बेटी (Vinod Dua Daughter) मलिका दुआ (Malika Dua) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी जानकारी दी है. हालांकि इस बीच कुछ खबरें ऐसी भी चलीं कि उनका देहांत हो गया.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: सीनियर पत्रकार विनोद दुआ (Vinod Dua) की इस समय हालत बेहद खराब है और वो ICU में भर्ती हैं. विनोद दुआ की बेटी (Vinod Dua Daughter) मलिका दुआ (Malika Dua) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी जानकारी दी है. हालांकि इस बीच कुछ खबरें ऐसी भी चलीं कि उनका देहांत हो गया. जब यह खबरें वायरल होने लगीं तो उनके बेटी ने एक बार फिर इंस्टाग्राम के ज़रिए लोगों को जानकारी दी उनके पिता को लेकर इस तरह खबरें फैलाना गलत है.
विनोद दुआ की बेटी मल्लिका दुआ ने अपने पहले पोस्ट में लिखा, ‘मेरे पिता जी ICU में हैं और उनकी हालत बेहद नाजुक है. उनकी सेहत अप्रैल से तेजी से खराब हो रही थी. वह मेरी माँ की मौत के सदमे से अभी तक उबर नहीं पाए हैं. उन्होंने असाधारण जीवन जिया है और हमें भी ऐसा ही जीवन दिया है. वह किसी तकलीफ के हकदार नहीं हैं. वह बहुत प्रिय और श्रद्धेय हैं. मैं आप सबसे यह अनुरोध करती हूं कि उन्हें कम से कम तकलीफ हो.’ मल्लिका दुआ ने कहा कि वो खुद अपने पिता से जुड़ी हर अपडेट साझा करेंगी. इसलिए उनके बारे में जल्दबाजी में कोई झूठी खबर न फैलाएं.
Mallika Dua's latest story on Instagram. pic.twitter.com/tnWEmKosk7
— Anya Shankar (@AnyaShankar) November 29, 2021
दूरदर्शन और एनडीटीवी जैसे समाचार चैनलों में काम कर चुके और हिंदी पत्रकारिता के जाने माने चेहरे 67 वर्षीय विनोद दुआ की पत्नी पद्मावती ‘चिन्ना’ दुआ का कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई के बाद जून में निधन हो गया था.
Zee Salaam Live Tv