पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब पुलिस वहां पहुंची तो संतरी जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके शरीर पर चोट के निशान थे. वह बयान देने के लायक नहीं था.
Trending Photos
खगड़ियाः बिहार के खगड़िया जिले के एक न्यायधीश ने होमगार्ड के एक जवान (संतरी) के खिलाफ उनपर रायफल तानने और अभद्र भाषा का (Sentry point rifle on judge and abuse him in khagaria Bihar) उपयोग करने को लेकर मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बुधवार को बताया कि परिवार अदालत के न्यायाधीश राजकुमार ने संतरी वीरेंद्र सिंह के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है.
जज को दी गाली और गोली मारने की धमकी
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि न्यायाधीश ने अपनी शिकायत में कहा है कि सुबह की सैर से लौटने पर उन्होंने संतरी को गेट पर मौजूद न होकर इधर-उधर घूमता हुआ देखा. शिकायत के अनुसार, न्यायाधीश ने जब संतरी को टोका तो उसने गुस्से में अभद्र भाषा का उपयोग किया और कहा कि गेट खोलना उसका काम नहीं है और वह गोली मार देगा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की टीम को तत्काल न्यायाधीश के आवास पर भेजा गया था.
संतरी की पिटाई की गई, हालत गंभीर
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब पुलिस वहां पहुंची तो संतरी जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके शरीर पर चोट के निशान थे. पूछताछ करने पर वह केवल कुछ शब्द ही बोल सका जिससे लगता है कि उसकी पिटाई की गई है. उन्होंने बताया कि घायल संतरी को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया.
मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन
खगड़िया के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया, ‘‘घायल संतरी बयान दर्ज कराने की स्थिति में नहीं था, इस कारण उसका बयान दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है. समिति की रिपोर्ट के आधार पर हम मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे.’’
Zee Salaam Live Tv