दिल्ली-नोए़डा बॉर्डर पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, नोएडा में बगैर पास के No Entry
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam692832

दिल्ली-नोए़डा बॉर्डर पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, नोएडा में बगैर पास के No Entry

गौतमबुद्ध नगर के बॉर्डर पर नोएडा पुलिस के साथ-साथ RAF की टीम भी तैनात है. ये टीम सिर्फ उन लोगों को आगे जाने दे रही है, जिनके पास गौतमबुद्ध नगर का पास बना हुआ है. 

फोटो बशुक्रिया ANI
फोटो बशुक्रिया ANI

गौतमबुद्ध नगर: मुल्क भर में इंटर स्टेट ट्रांस्पोर्ट शुरू हो गया है लेकिन दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर हालात वैसे ही बने हुए हैं. दिल्ली ने तो अपने बॉर्डर खोल दिए हैं लेकिन नोएडा में बगैर पास के नोएडा में नहीं आने दिया जा रहा. ऐसे हालात में हर रोज़ यहां ज़रूरी सहूलात के लिए आने-जाने वालों को लंबे जाम से होकर गुज़रना पड़ता है. दिल्ली डीएनडी पर कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम अब आम बात हो गई है. 

गौतमबुद्ध नगर के बॉर्डर पर नोएडा पुलिस के साथ-साथ RAF की टीम भी तैनात है. ये टीम सिर्फ उन लोगों को आगे जाने दे रही है, जिनके पास गौतमबुद्ध नगर का पास बना हुआ है. जिनके पास नहीं बने हैं, उन्हें वापस किया जा रहा है. आज से दिल्ली हुकूमत ने अपने बॉर्डर इलाकों को खोल दिया है जिसकी वजह से दिल्ली जाने वाले वाहनों की तादाद बहुत ज्यादा है और दिल्ली से जो ट्रैफिक नोएडा की तरफ आ रहे हैं उनको साफ तौर पर मना किया जा रहा है.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;