मोदी-योगी नहीं, अल्लाह के रहमो-करम पर ज़िंदा हैं हम, मायूस न हों मुसलमान: बर्क
Advertisement

मोदी-योगी नहीं, अल्लाह के रहमो-करम पर ज़िंदा हैं हम, मायूस न हों मुसलमान: बर्क

बर्क ने इस बार अयोध्या में रखे गए राम मंदिर के संग-ए-बुनियाद को लेकर कहा वह जगह बाबरी मस्जिद थी, बाबरी मस्जिद है और हमेशा रहेगी.

मोदी-योगी नहीं, अल्लाह के रहमो-करम पर ज़िंदा हैं हम, मायूस न हों मुसलमान: बर्क

संभल: अपने बयानों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहने वाले संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क एक बार अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. बर्क ने इस बार अयोध्या में रखे गए राम मंदिर के संग-ए-बुनियाद को लेकर कहा वह जगह बाबरी मस्जिद थी, बाबरी मस्जिद है और हमेशा रहेगी. बीजेपी और आरएसएस ने अपनी ताकत के बल पर अदालत से अपने हक में फैसला कराकर मंदिर का संगे बुनियाद रखकर जम्हूरियत और सेक्युलीरिज्म का क़त्ल किया है. 

बाबरी मस्जिद कमेटी के कनवीनर रहे बर्क ने कहा मुल्क का मुसलमान मोदी और योगी के रहमो-करम पर नहीं है, मुल्क का मुसलमान अल्लाह के भरोसे पर ज़िंदा है. मुसलमान मायूस न हों. बर्क ने अपने बयान में यह भी कहा कि बीजेपी हुकूमत ने मुल्क के लिए दी गई मुसलमानों की कुर्बानी को भुला दिया है.

बता दें कि यह पहली बार नहीं जब बर्क ने इस तरह का बयान दिया हो. वो अक्सर अपने मुतनाज़ा बयानों को लेकर चर्चा मौज़ू बने रहते हैं. शफीकुर्रहमान बर्क ईद उल अज़हा से पहले सुर्खियों में रहे थे. उन्होंने मस्जिदों में इजतेमाई नमाज़ पर लगी पाबंदी हटाने और बकरा मंडियों को खोलने की मांग की थी. 

Zee Salaam Live TV

Trending news