ताजमहल में शाहजहां का तीन दिवसीय उर्स 27 फरवरी से; पर्यटकों की एंट्री निःशुल्क
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1100227

ताजमहल में शाहजहां का तीन दिवसीय उर्स 27 फरवरी से; पर्यटकों की एंट्री निःशुल्क

इस दौरान ताजमहल के मुख्य गुंबद के नीचे बने तहखाने में स्थित मुमताज और शाहजहां की कब्र वाले स्थान को पर्यटकों के लिए खोला जाएगा.

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में मुगल बादशाह शाहजहां का तीन दिवसीय 367वां उर्स 27 फरवरी से मनाया जाएगा. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है. अधिकारियों ने बताया कि तीन दिवसीय उर्स 27 फरवरी से एक मार्च तक चलेगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान ताजमहल के मुख्य गुंबद के नीचे बने तहखाने में स्थित मुमताज और शाहजहां की कब्र वाले स्थान को पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. उर्स के दौरान पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा.

एक मार्च को पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क 
उर्स का आयोजन करने वाली समिति के अध्यक्ष सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी ने बताया कि शाहजहां के 367वें उर्स की तैयारी पूरी हो गई है. आयोजन के दौरान कोरोना वायरस संबंधी प्रोटोकॉल के तहत नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, आगरा के अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि आगामी 27 और 28 फरवरी को अपराह्न दो बजे से ताजमहल में पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा. एक मार्च को पूरे दिन स्मारक में पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा. पटेल ने बताया कि उर्स को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.

Zee Salaam Live Tv

Trending news

;