इस कंपनी का शेयर दे सकता है भारी मुनाफ़ा, आज के दिन हुई 96 फीसद बढ़त
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1024787

इस कंपनी का शेयर दे सकता है भारी मुनाफ़ा, आज के दिन हुई 96 फीसद बढ़त

Naykaa के शेयर बुधवार को पहले दिन अपने 1,125 रुपये पर  96 प्रतिशत की बढ़त के बंद हुए.

इस कंपनी का शेयर दे सकता है भारी मुनाफ़ा, आज के दिन हुई 96 फीसद बढ़त

नई दिल्ली: ऑनलाइन मंच नायका (Naykaa) का परिचालन करने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर बुधवार को पहले दिन अपने 1,125 रुपये पर  96 प्रतिशत की बढ़त के बंद हुए. नायका सौंदर्य और वेलनेस उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री करती है. बीएसई में कंपनी का शेयर की शुरुआत 77.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,001 रुपये पर हुआ. इसके बाद यह 99.83 प्रतिशत बढ़कर 2,248.10 रुपये पर पहुंच गया.

अंत में यह 96.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,206.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. एनएसई पर यह 79.37 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 2,018 रुपये पर लिस्टिड हुआ. अंत में यह 96.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,208 रुपये पर बंद हुआ. बीएसई में कंपनी का बाजार मूल्यांकन एक लाख करोड़ रुपये को पार करते हुए 1,04,438.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: भारतीय T-20 टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी आवेश खान इन्हें मानते हैं अपना असली गुरु

इस महीने की शुरुआत में एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 81.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी के 5,352 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत कीमत दायरा 1,085-1,125 रुपये प्रति शेयर था.

Trending news

;