Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam730175

बिहार में सियासी हलचल: JDU से निकाले गए वज़ीर ने थामा RJD का हाथ

बता दें कि श्याम रजक को कल यानि इतवार को ही जेडीयू (JDU) ने पार्टी से बाहर किया गया था और नीतीश कुमार ने उन्हें वज़ीर के ओहदे से भी बर्खास्त कर दिया था. सूबाई सद्र वशिष्ठ नारायण सिंह ने इस बात की तस्दीक की थी.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

पटना: बिहार में असेंबली इंतेखाबात से पहले हलचल काफी तेज़ हो गई है. JDU से निकाले किए गए वज़ीर श्याम रजक RJD में शामिल हो गए. उन्हें तेजस्वी यादव ने पार्टी की रुकनियत दिलाई. इससे पहले श्याम रजक ने बिहार असेंबली की रुकनियत से इस्तीफा दिया. उन्होंने बिहार असेंबली सद्र विजय कुमार चौधरी को अपना इस्तीफा सौंपा. इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा, 'मैं इस्तीफा इख्लाकियात के नाते दे रहा हूं. मैंने अवाम का हमेशा ख्याल रखा है और अवाम का प्यार भी हमेशा मिला है. इसके लिए मैं अवाम का शुक्रगुज़ार हूं.'

बता दें कि श्याम रजक को कल यानि इतवार को ही जेडीयू (JDU) ने पार्टी से बाहर किया गया था और नीतीश कुमार ने उन्हें वज़ीर के ओहदे से भी बर्खास्त कर दिया था. सूबाई सद्र वशिष्ठ नारायण सिंह ने इस बात की तस्दीक की थी. 

उन्होंने कहा था कि पार्टी मुखालिफ सरगरमियों में शामिल होने की वजह से जेडीयू सद्र यानी सीएम नीतीश कुमार ने यह फैसला लिया है. श्याम रजक को वज़ीर के ओहदे से बर्खास्त करने के बाद सीएम सैक्रेट्रेट ने गवर्नर को इसकी इत्तेला दे दी है. फिलहाल गवर्नर फागु चौहान की सिफारिश के बाद ही वे वज़ीर के ओहदे से बर्खास्त किए जा सकेंगे.

Add Zee News as a Preferred Source

Zee Salaam LIVE TV

TAGS

Trending news