राजस्थान हुकूमत गिराने के लिए मरकज़ी दबाव और पैसों का हुआ इस्तेमाल: शिवसेना
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam714497

राजस्थान हुकूमत गिराने के लिए मरकज़ी दबाव और पैसों का हुआ इस्तेमाल: शिवसेना

शिवसेना ने आगे लिखा कि फोन पर हुई बातचीत को सुनना और नज़र रखना जितना गैर इख्लाकी है उतना ही हुकूमत गिराने के लिए विधायकों की खरीदो फरोख्त भी गैर इख्लाकी है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: राजस्थान में जारी सियासी उठा पटक पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र में भारती जनता पार्टी पर हमले बोला है. शिवसेना ने कहा है कि गहलोत हुकूमत गिराने के लिए मरकज़ी इक्तेदार का दबाव और पैसों का इस्तेमाल हुआ. कांग्रेस ने उसे नेस्तनाबूद कर दिया. सामना में लिखा है कि राजस्थान की हुकूमत को पैसे फेंक कर जोड़-तोड़ करके अक्सरियत खरीदने का मंसूबा बनाया गया था लेकिन सीएम गहलोत ने उस झूठ का पर्दाफाश कर दिया.

फोन टेपिंग मामले को लेकर शिवसेना ने कहा कि अब भाजपा का कहना है कि राजस्थान हुकूमत ने गैर इख्लाकी तरीके से फोन टैपिंग की. इस फोन टैपिंग की जांच अब मरकज़ का मेहकमा दाखिला करेगा. ये सही भी है सिर्फ ऐसे लीडरों का ही नहीं बल्कि किसी की भी ज़ाती बातचीत को चोरी से सुनना एक जुर्म है, ये ज़ाती आज़ादी पर हमला है.

शिवसेना ने आगे लिखा कि हुकूमत ने सबूतों की बुनियाद पर बीजेपी के एक लीडर और मरकज़ी वज़ीर गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शेखावत पर संगीन जुर्मों के मामले में इल्ज़ामात हैं लेकिन भाजपा इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. शिवसेना ने आगे लिखा कि फोन पर हुई बातचीत को सुनना और नज़र रखना जितना गैर इख्लाकी है उतना ही हुकूमत गिराने के लिए विधायकों की खरीदो फरोख्त भी गैर इख्लाकी है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;