टीम इंडिया में बैटिंग में थोड़ा बदलाव किया गया था. ईशान किशन को ओपनिंग में भेजा गया जबकि रोहित शर्मा को तीन नम्बर पर भेजा गया. विराट कोहली को भी नंबर चेंज करके चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: रविवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को 8 विकेट से शिकस्त दी. इस पर पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत की टीम और विराट कोहली की आलोचना की.
शोएब अख्तर भारतीय टीम के रवाये से हैरान नजर आए. उनके मुताबिक भारतीय टीम जब मैदान पर उतरी तो उसके पास कोई प्लान ही नहीं था.
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय टीम की रणनीति पर हमला बोला. अख्तर ने कहा कि 'भारतीय टीम का कोई गेम प्लान नहीं था' अख्तर के मुताबिक ऐसा लगता नहीं कि भारतीय टीम मैदान पर मैच खेलने उतरी. ऐसा लगता था कि सिर्फ न्यूजीलैंड ही खेलने के लिए आया.
अख्तर ने आगे कहा कि 'मुझे लगता नहीं कि वह किसी माइंडसेट और रवैये के साथ उतरे'. रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर क्यों खेले. उन्होंने ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत क्यों नहीं की? हार्दिक पंड्या, पारी में बहुत देर से बॉलिंग करने आए. उनसे पहले बॉलिंग करवानी चाहिए थी. मुझे समझ नहीं आया आखिर भारत की खेल रणनीति क्या थी.
दरअसल, टीम इंडिया में बैटिंग में थोड़ा बदलाव किया गया था. ईशान किशन को ओपनिंग में भेजा गया जबकि रोहित शर्मा को तीन नम्बर पर भेजा गया. विराट कोहली को भी नंबर चेंज करके चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया.
ZEE SALAAM LIVE TV: