शोएब अख्तर ने सौरव गांगुली की भी तारीफ करते हुए कहा कि बेशक सौरव गांगुली ने हिंदुस्तानी टीम को बनाया है लेकिन उसे अच्छे कैप्टलाइज़ एमएस धोनी ने किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पाकिस्तान के साबिक बॉलर शोएब अख्तर ने महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट बोलते हुए कहा कि धोनी न सिर्फ एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं बल्कि धोनी एक ज़माने के नाम है, औरा का नाम है, एक बेतरीन इंसान का नाम है. उन्होंने हिंदुस्तान के लिए बहुत कुछ किया है. इसलिए वो उम्मीद करते हैं धोनी को एक मैच खेलने का मौके ज़रूर दिया जाएगा और उन्हें एक अज़ीम और यादगार विदाई दी जाएगी.
शोएब अख्तर ने सौरव गांगुली की भी तारीफ करते हुए कहा कि बेशक सौरव गांगुली ने हिंदुस्तानी टीम को बनाया है लेकिन उसे अच्छे कैप्टलाइज़ एमएस धोनी ने किया है. धोनी ने वो सब कुछ हासिल किया है जो ख्वाबों में हुआ करता है. वर्ल्डकप 2011 के फाइनल मुकाबिले को याद करते हुए शोएब ने कहा कि मैच का आखिर में कप्तान की हैसियत से छक्का लगाकर ट्रॉफी उठा लेना ये सब कुछ सपनों जैसा है.
अख्तर ने कहा कि हिंदुस्तान अपने सितारों की बहुत क़द्र करता है, वो अपने स्टार्स को बेइंतिहा प्यार करता है. इसलिए उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की है कि बीसीसीआई धोनी को एक मौका देगा और उन्हें आखिरी मैच खिलाकर उनको स्टेडियम से एक अज़ीम रुख्सती का मौका देगा. जहां उनका परिवार और अज़ीज लोग भी मौजूद होंगे. क्योंकि धोनी ने जितना हिंदुस्तान के लिए किया है, उसके लिहाज़ से ये बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है कि धोनी का रिटायरमेंट महज़ खबरों में ही रह जाए. उनको एक यादगार विदाई देने की ज़रूरत है.
Zee Salaam LIVE TV