Shopian Encounter: सेना ने तीन दहशतगर्दों को मुठभेड़ में मार गिराया, लश्कर का कमांडर ढेर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2755821

Shopian Encounter: सेना ने तीन दहशतगर्दों को मुठभेड़ में मार गिराया, लश्कर का कमांडर ढेर

Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा कमांडर समेत तीन दहशतगर्द मारे गए. सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा है.

प्रतीकात्म फोटो
प्रतीकात्म फोटो

Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जेल में फौज और दहशतगर्दों के बीच एनकाउंटर हुआ, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर समेत 3 दहशतगर्द मारे गए हैं. सेना के मुताबिक, आतंकियों के तरफ से फायरिंग किए जाने के बाद फौज ने जवाबी कार्रवाई की. अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि इन आतंकवादियों का पहलगाम हमले से कोई संबंध था या नहीं.

सेना के अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के शुकरू केलर इलाके में दहशतगर्दों के छिपे होने की पक्की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान आतंकियों ने फौज पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद फौज ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों आतंकियों को मार गिराया.

सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
दरअसल, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों को दहशतगर्दों की मौजूदगी की खबर मिली थी. इसके बाद सेना, पुलिस और CRPF ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान दहशतगर्दों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. जवाब में फौज ने भी मोर्चा संभाला और दोनों तरफ से जबरदस्त मुठभेड़ शुरू हो गई. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक टॉप कमांडर समेत 3 आतंकी मारे गए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि कोई आतंकी बचकर भाग न सके. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी मजबूत कर दी है.

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने सैलानियों पर हमला किया था. इस हमले में 26 टूरिस्ट की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से ही सुरक्षाबल लगातार अलर्ट पर हैं और दक्षिण कश्मीर और किश्तवाड़ के घने जंगलों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमें आतंकियों के ठिकानों की तलाश में जुटी हैं. 

Trending news

;