एक्टर सिद्धार्थ ने अब साइना नेहवाल से मांगी माफी, बोले- नहीं था ऐसा कोई इरादा, जानिए पूरा मामला
Advertisement

एक्टर सिद्धार्थ ने अब साइना नेहवाल से मांगी माफी, बोले- नहीं था ऐसा कोई इरादा, जानिए पूरा मामला

हालिया दिनों‘रंग दे बसंती’ (Rang De Basanti) समेत कई हिंदी और साउथ की फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता सिद्धार्थ (Siddhartha) इन दिनों विवादों से घिरे हुए हैं. 

एक्टर सिद्धार्थ ने अब साइना नेहवाल से मांगी माफी, बोले- नहीं था ऐसा कोई इरादा, जानिए पूरा मामला

मंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर भारतीय बैंडमिंटन स्टार सायना नेहवाल (Saina Nehwal) ने ट्वीट कर चिंता व्यक्त किया था जिसपर हिंदी और साउथ फिल्मों के स्टार सिद्धार्थ (Siddhartha) ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी के बाद सोसल मीडिया पर सिद्धार्थ की चहु तरफा किरकिरी हुई,ट्रोल हुआ,माफी मांगने को कहा गया जिसके बाद सिद्धार्थ ने खुद ट्वीट कर सायना नेहवाल से माफी मांगी है.

अब अभिनेता सिद्धार्थ ने बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के खिलाफ अपने 'नामुनासिब' ट्वीट के लिए उनसे माफी मांगी है और कहा है कि उनका इरादा कभी भी अपने 'मजाक' से, एक महिला के तौर पर उन पर हमला करने का नहीं था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में कथित ‘चूक’ पर ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल के ट्वीट के जवाब पर सोमवार को अभिनेता की ट्विटर पर व्यापक आलोचना हुई.

ट्विटर पर मंगलवार देर शाम प्रकाशित एक खुले पत्र में ‘Rang De Basanti’ के अभिनेता ने कहा कि भले ही वह नेहवाल के विचारों से असहमत हों, लेकिन ट्वीट के उनके लहजे को उचित नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने लिखा, ‘‘प्रिय साइना, मैं अपने बेअदब मजाक के लिए आपसे माफी मांगना चाहता हूं, जो मैंने कुछ दिनों पहले आपके एक ट्वीट के जवाब के रूप में लिखा था. मैं आपसे कई चीजों पर असहमत हो सकता हूं लेकिन आपके ट्वीट को पढ़कर हुई निराशा या गुस्से को जाहिर करने के लिए जिस लहजे और शब्दों का मैंने उपयोग किया, उन्हें सही नहीं ठहरा सकता। मुझे पता है कि मुझमें इससे कहीं ज्यादा विनम्रता है.' 

उन्होंने लिखा, ‘‘अगर किसी मजाक को समझाने की जरूरत पड़े तो इसका मतलब है कि वह एक मजाक नहीं था. इस मजाक के लिए खेद है, जो ठीक तरह से पेश नहीं हुआ।’’ खुद को महिलाओं का समर्थक बताते हुए 42 वर्षीय अभिनेता ने लिखा कि वह कभी किसी महिला से ‘‘दुर्भावनापूर्ण इरादे’’ से कुछ नहीं कहेंगे. सिद्धार्थ ने उम्मीद जतायी कि बैडमिंटन खिलाड़ी उनकी माफी स्वीकार कर लेंगी.' 

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, मेरे इस हास्य का कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था, जिसके लिए हर वर्गों के लोगों ने मुझे जिम्मेदार ठहराया। मैं धुर नारीवादी सहयोगी हूं और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरे ट्वीट में कोई लिंग विरोधी भावनाएं निहित नहीं थीं और निश्चित रूप से एक महिला के रूप में आप पर हमला करने का कोई इरादा नहीं था.' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि हम इस बात को भुला सकते हैं और आप मेरे इस पत्र को स्वीकार करेंगी. आप हमेशा मेरे लिए चैंपियन रहेंगी। ईमानदारी से, सिद्धार्थ.'

गौरतलब है कि इससे पहले, नेहवाल ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि अभिनेता की टिप्पणी का क्या मतलब है, लेकिन नेहवाल ने अभिनेता के ट्वीट पर नाराजगी व्यक्त की. नेहवाल ने कहा, ‘‘मैं उन्हें एक अभिनेता के रूप में पसंद करती थी, लेकिन यह ठीक नहीं है. वह खुद को बेहतर शब्दों के साथ व्यक्त कर सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि यह ट्विटर है और आप इस तरह के शब्दों और टिप्पणियों पर ध्यान दे सकते हैं. अगर भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा एक मुद्दा बन जाती है तो मैं मुझे नहीं लगता कि देश में क्या सुरक्षित है.'

वहीं इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने ट्विटर इंडिया से अभिनेता के अकाउंट को ‘‘फौरान’’ ब्लॉक करने के लिए कहा था. एनसीडब्ल्यू ने दावा किया था कि अभिनेता की टिप्पणी गैर-मुनासिब थी और महिला की गरिमा को भंग करने वाली थी. एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी मामले की जांच करने और सिद्धार्थ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखा है.
(इनपुट- भाषा)

Zee Salaam Live TV:

Trending news