Singhu Border Meeting: सिंघू बॉर्ड (Singhu Border) पर किसानों की इस मामले को लेकर बैठक चल रही थी जो अब पूरी हो गई है. इस मीटिंग में एक अहम फैसला लिया गया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: (Singhu Border Meeting) 29 दिसंबर को किसान संसद तक कूच करेंगे या नहीं इस बात का फैसला किसानों ने कर लिया है. दरअसल सिंघू बॉर्ड (Sindhu Border) पर किसानों की इस मामले को लेकर बैठक चल रही थी जो अब पूरी हो गई है. यह बैठक आज दोपहर डेढ़ बजे शुरू हुई थी. कई घंटो चली इस बैठक में यह फैसला लिया गया है कि किसान महापंचायत में ट्रैक्टर रैली नहीं निकालेंगे.
दरअसल 26 नवंबर को कृषि कानूनों के खिलाफ़ प्रदर्शन को एक साल हो गया था, इसी के मद्देनज़र किसानों ने 29 नवंबर को संसद तक ट्रैक्टर रैली निकालने का फैसला किया था, यह फैसला किसानों के प्रदर्शन को एक साल हो जाने के मद्देनज़र लिया गया था. जिसे आज दोपहर मीटिंग कर किसानों ने रद्द कर दिया है.
यह भी पढ़ें: 84 फीसद महिलाओं ने पति से मार खाने को बताया जायज, सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
हालही में संयुक्त किसान मोर्चा किसान ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर एमएसपी के साथ दूसरी मांगों पर गौर करने की मांग की है. किसानों की मांग है MSP की गारंटी मिले, प्रदूषण संबंधी कानूनों के तहत किसानों पर जुर्माना ना हो और साथ ही बिजली संशोधन अधिनियम को खारिज किया जाए. अब देखते हैं इन मांगों पर मोदी सरकार का क्या रुख रहेगा. जानकारों का मानना है कि सरकार का फैसला ही यह तय करेगा कि आंदोलन किस रुख मोड लेगा.
Zee Salaam Live TV