कानपुर एनकाउंटर केस की जांच के लिए SIT का हुआ कयाम, इन नुक्तों पर होगी तफ्तीश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam709675

कानपुर एनकाउंटर केस की जांच के लिए SIT का हुआ कयाम, इन नुक्तों पर होगी तफ्तीश

जानकारी के मुताबिक एडीशनल पुलिस महानिदेशक हरिराम शर्मा और डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस जे रविन्द्र गौड़ को भी मेंबर के तौर पर टीम में रखा गया है

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: कानपुर एनकाउंटर केस की जांच के लिए उत्तर प्रदेश हुकूमत ने SIT का कयाम कर दिया है. एडीशनल चीफ सैक्रेटरी संजय भुसरेड्डी की सदारत में टीम का कयाम किया गया है. कायम की गई एसआईटी टीम को 31 जुलाई तक जांच पूरी करके रिपोर्ट हुकूमत को सौंपनी होगी.

जानकारी के मुताबिक एडीशनल पुलिस महानिदेशक हरिराम शर्मा और डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस जे रविन्द्र गौड़ को भी मेंबर के तौर पर टीम में रखा गया है.

एसआईटी की टीम विकास दुबे के खिलाफ दर्ज तमाम मामलों और उनमें की गई कार्रवाई का जांच करेगी. इसके साथ ही यह भी जांच का मौज़ू रहेगा कि क्या विकास दुबे के साथियों के खिलाफ की गई कार्रवाई सज़ा दिलाने के लिए मुनासिब थी? इसके अलावा विकास दुबे और उसके साथियों को लाइसेंसी हथियार कैसे मिले, किन अफसर शामिल थे.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;