हाथरस मामला: आज नहीं 10 दिन बाद रिपोर्ट सौंपेगी SIT, जानिए वजह
Advertisement

हाथरस मामला: आज नहीं 10 दिन बाद रिपोर्ट सौंपेगी SIT, जानिए वजह

दरअसल SIT को अपनी जांच रिपोर्ट आज ही सीएम योगी को सौंपनी थी लेकिन काफी कुछ मश्कूक चीजें सामने आईं थीं

फाइल फोटो

लखनऊ/यासमीन: हाथरस कांड में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि मामले की जांच कर रही SIT का दायरा बढ़ाते हुए उसे अपनी जांच पूरी करने के लिए 10 दिन का और वक़्त और दे दिया गया है.आज बुध को जांच के लिए दिया गया वक्त मुकम्मल हुआ था. उससे पहले ही SIT ने दस दिन की और मोहलत मांगी थी जिसे रियासती हुकूमत सरकार की मंजूरी मिल गई है.

दरअसल SIT को अपनी जांच रिपोर्ट आज ही सीएम योगी को सौंपनी थी लेकिन काफी कुछ मश्कूक चीजें सामने आईं थीं और परिवार के मकामी पुलिस पर यक़ीन नहीं होने के बाद इंतेजामिया ने एसआईटी जांच को मंजूरी देते हुए सात दिन में रिपोर्ट सौंपने का हुक्म दिया था. यह टीम दाख़िला सेक्रटरी भगवान स्वरूप की क़यादत में बनाई गई थी. 

बता दें SIT ने गुज़िश्ता हफ्ते जांच शुरू की थी और सात दिनों में रिपोर्ट सौंपने की बात कही थी लेकिन अब उसे और वक्त दे दिया गया है. अपनी जांच के दौरान एसआईटी की टीम उस गांव भी पहुंची, जहां की मुतास्सिरा रहने वाली थी. टीम ने मुतास्सिरा के परिवार वालों का भी बयान दर्ज किया है. साथ ही मामले की एंगल से मामले की जांच कर रही है. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news