नई दिल्ली: कोरोना वबा (coronavirus pandemic) की वजह से जहां मुल्क भर में लॉकडाउन या कर्फ्यू लागू है, वहीं इस दौर में बच्चे भी लंबे वक्त से अपने अपने घरों में कैद हैं और इस दौरान उनकी ऑनलाइन क्लासेज (Online Classes) सिर में दर्द का सबब बन रही हैं. कुछ इसी तरह की उलझनों से निजात हासिल करने के लिए एक 6 साल की कश्मीरी लड़की ने वीडियो बना कर वज़ीरे आज़म मोदी से शिकायत की है. बच्ची की शिकायत के इस अंदाज़ को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इसे शेयर कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: 12वीं के बाद करें ये पांच जॉब ओरिएंटेड प्रोफेशनल कोर्स, खूब मिलेगा पैसा, शोहरत और सम्मान


जम्मू-कश्मीर की रहने वाली ये 6 साल की लड़की घंटों चलने वाली ऑनलाइन क्लासेज को लेकर खुश नहीं हैं और पीएम मोदी से इस सिलसिले में शिकायत कर रही है. औरंगजेब नक्शबंदी नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर उस लड़की का वीडियो को शेयर किया है. औरंगजेब नक्शबंदी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, '6 साल की कश्मीरी लड़की ने ऑनलाइन क्लासेज और स्कूल से मिलने वाले होमवर्क को लेकर अपनी परेशानी को बयां किया है.'



45 सेकेंड के इस वीडियो में लड़की कह रही है कि उसकी ऑनलाइन क्लास 10 बजे शुरू होती है और दो बजे तक जारी रहती है. फिर लड़की कहती है, इंग्लिश, मैथमैटिक्स, उर्दू और ईवीएस पढ़ना पड़ता है और फिर कंप्यूटर क्लास भी. फिर बड़ी मासूमियत से कहती है, बच्चों पर काम का बहुत ज्यादा बोझ है, उसे रोज़ाना किस कदर झेलना पड़ता है. फिर कहती है, मोदी साहेब अस्सलामवालेकुम, बच्चों पर आखिर इतना काम क्यों करना पड़ता है, कुछ सेकेंड के सन्नाटे के बाद उसने कहा, क्या किया जा सकता है.'


ये भी पढ़ें: Sunny Leone ने अलग ही अंदाज में दिखाए खुद के डांस मूव्स, देखिए खूबसूरत VIDEO


एल जी मनोज सिंहा ने एजुकेशन डिपार्टमेंट को दिया ये हुक्म
इस कश्मीरी लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद जम्मू कश्मीर के एल जी मनोज सिंहा ने ट्वीट कर कहा, 'बहुत ही प्यारी शिकायत. स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का हुक्म दिया है. बचपन की मासूमियत भगवान का तोहफा है और उनके दिन खुशी से भरे होने चाहिए.'



अब तक ट्विटर पर इस वीडियो के 90 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 हज़ार से ज्यादा लोग इसे रिट्वीट भी कर चुके हैं. इसके अलावा बहुत से लोगों ने इस इस वीडियो पर अपने रद्देअमल का इज़हार भी किया है. एक सोशल मीडिया सारिफ ने लिखा है कि बच्ची की शिकायत से ज्यादा उसकी मासूमियत सबको भा गई. वज़ीरे आज़म को बच्चों को लेकर इस गंभीर शिकायत पर कुछ करना चाहिए.


Zee Salaam Live TV: