Trending Photos
राजीव शर्मा/बहराइच: कहते हैं बच्चों की बात हर कोई मानता है. इसीलिए आलमी महामारी कोरोना को शिकस्त देने के लिए थाना मोतीपुर की पुलिस टीम ने एक अनूठी पहल की है. पुलिस ने लोगों को बेदार करने के लिए बच्चे को ही एक दिन का दरोगा बना दिया.
सिर पर खाकी टोपी, हाथ में बेंत और पुलिस टीम के साथ बाल दरोगा कस्बा वासियों को कोरोना से लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए बेदार कर रहा है. हर आने जाने वाले लोगों को न सिर्फ मास्क लगाने को कह रहा है बल्कि 188 का मुक़दमा दर्ज करने की वार्निंग भी दे रहा है.
दरअसल थाना मोतीपुर के थाना सद्र जे एन शुक्ला की कयादत में चौकी इंचार्ज मिहींपुरवा अजय तिवारी ने सौरभ अग्रवाल को एक दिन के लिए अपनी ज़िम्मेदारी सौंपी. उन्होंने बाल दरोगा को जिम्मेदारी दी है कि वह कस्बे वासियों के बीच जाकर उन्हें कोरोना जैसी महामारी के बारे में समझाए और लोगों से इससे निपटने के लिए तआवुन करने की अपील करे.
पुलिस के ज़रिए की गई इस पहल को कस्बा वासियों ने काफी सराहा. कस्बा वासियों का कहना है कि मोतीपुर पुलिस की इस पहल से लॉकडाउन के दौरान घरों में रह रहे लोगों के सामने जब उन्हीं के बीच का बालक दरोगा बनकर पहुंचा तो आम लोगों को काफी पसंद आया. इससे कोरोना से लड़ाई में मसबत माहौल भी बना.
Zee Salaam Live TV