जम्मू-कश्मीर दौरे पर स्मृति ईरानी, कहा- यहां के लोगों को PM मोदी पर बहुत भरोसा है
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam991468

जम्मू-कश्मीर दौरे पर स्मृति ईरानी, कहा- यहां के लोगों को PM मोदी पर बहुत भरोसा है

इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा, "आज मैं जिस किसी से भी मिली, उसे प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है और हम केंद्र सरकार के ज़रिए जम्मू-कश्मीर के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए उत्सुक हैं."

जम्मू-कश्मीर दौरे पर स्मृति ईरानी, कहा- यहां के लोगों को PM मोदी पर बहुत भरोसा है

नई दिल्ली: केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अपने जम्मू-कश्मीर के दौरे पर कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बहुत भरोसा है और सरकार लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए उत्सुक है. केंद्र शासित प्रदेश कश्मीर के लिए केंद्र सरकार की खास पहल के तहत स्मृति ईरानी बडगाम के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा, "आज मैं जिस किसी से भी मिली, उसे प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है और हम केंद्र सरकार के ज़रिए जम्मू-कश्मीर के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए उत्सुक हैं."

उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में संचालित 28,000 आंगनवाड़ी केंद्रों को 31,000 स्मार्टफोन बांटे गए हैं और पोषण अभियान योजना के तहत केंद्र शासित प्रदेश में पात्र महिलाओं और बच्चों को लगभग 9 करोड़ रुपये की आर्थिक राहत दी गई है.

यह भी पढ़ें: UN में तुर्की के राष्ट्रपति ने फिर अलापा 'कश्मीर राग', पिछली बार भारत ने सुनाई थी खरी-खरी

उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान चुनौतीपूर्ण हालात के बावजूद अपनी खिदमत प्रदान करने के लिए किए गए उपायों के लिए जिला प्रशासन की कोशिशों की तारीफ की और शुक्रिया भी अदा किया. स्मृति ईरानी ने अपने दौरे के दौरान नाबार्ड के ज़पिए 5.85 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली बडगाम-ममत-हंदजान से 10 किमी सड़क के उन्नयन की आधारशिला भी रखी.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news