पाली: राजस्थान के पाली जिले में एक जहरीले सांप के काटने से 19 साल के एक नौजवान की मौत हो गई. हैरान करने वाली बात ये है कि वह युवक सांपों को पकड़ने का माहिर था. 19 साल की उम्र में वह करीब 200 सांपों को पकड़कर सुरक्षित जगह पर छोड़ चुका था. लेकिन मंगलवार को कोबरा सांप (Cobra Snake) के ही डसने से उसकी मौत हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौत से पहले वीडियो जारी कर दिया ये पैगाम
19 साल का मनीष वैष्णव राजस्थान के पाली (Pali News) में शेखावत नगर का रहने वाला था. अपनी मौत से पहले उसने कोबरा सांप को पकड़कर उसे छोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया, इस वीडियो के जरिए मनीष लोगों को सांप पकड़ने के दौरान  सावधानी बरतने की हिदायत देता नजर आ रहा है. इसमें वह ये भी कहता हुआ नज़र आ रहा है कि अगर किसी को सांप काट ले तो उसे फौरन अस्पताल ले जाए.


ये भी पढ़ें: Raj kundra की फिर बढ़ीं मुश्किलें, क्राइम ब्रांच ने जांच के लिए बनाई SIT


कपड़ने के दौरान सांप ने डसा
बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक खेत में मनीष ने सांप को पकड़ लिया था. इसी दौरान जहरीले कोबरा ने उसे डंस लिया था. थोड़ी ही देर में उसकी तबीयत खराब होने लगी. जैसे ही उसका परिवार उसे इलाज के लिए लोकल अस्पताल केर पहुंचा उसे जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.


ये भी पढ़ें: Funny Video: स्विमिंग पूल में सना खान ने खोया बैंलेंस, पानी में गिरीं, पति ने दिया ये रिएक्शन


गौरतलब है कि 19 साल का मनीष वैष्णव सांप पकड़ने का माहिर था. उसके इस हुनर को देखते हुए वन विभाग ने उसे कांट्रेक्ट पर रख लिया था. मंगलवार को जब शेखावत नगर में कोबरा सांप दिखा तो पकड़ने के दौरान सांप से मनीष को डस लिया. इसके बाद वह सांप को बड़ी मेहनत से पकड़ने के बाद ढाणी की तरफ से नदी में छोड़ने गया और इसी दौरान इसका वीडियो भी बनाया.


Zee Salaam Live TV: