वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बुधवार को 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'अब्दुल समद पर हमले में शामिल इंतजार और सद्दाम उर्फ बौना दोनों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है.'
Trending Photos
गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने एक मुस्लिम बुजुर्ग पर हमले में कथित रूप से शामिल दो और लोगों को बुधवार के रोज गिरफ्तार कर लिया । अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि हमले में शामिल जिन पांच लोगों की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बुधवार को 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'अब्दुल समद पर हमले में शामिल इंतजार और सद्दाम उर्फ बौना दोनों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है.' इसके अलावा ग्रामीण गाजियाबाद एसपी ड इराज राजा ने बताया कि अब तक कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हम उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ गलत हकायक मुहैया कराने पर भी हम (शिकायतकर्ता के खिलाफ) कार्रवाई करेंगे.
Total 5 accused have been arrested till now (in Loni incident where a man was thrashed & his beard chopped off). We will take strong action against them: Rural Ghaziabad SP, Dr Iraj Raja
We'll also take action (against complainant) for providing some wrong facts, he added pic.twitter.com/l5Giq5AWGW
— ANI UP (@ANINewsUP) June 16, 2021
क्या है मामला?
गाजियाबाद में 5 जून को मुस्लिम बुजुर्ग अब्दुल समद से मारपीट और दाढ़ी काटने का मामला सामने आया है. इस वीडियो को लेकर पहले दावा किया जा रहा था कि बुजुर्ग के साथ मुस्लिम होने के नाते मारपीट की गई और दाढ़ी गाटी गई. हालांकि हकीकत इसके उलट थी. जांच के बाद बताया कि ये दो परिवारों की आपसी रंजिश का मामला है और बुजुर्ग तावीज बनाने का काम करता है.
ट्विटर समेत 9 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस
इस मामले पुलिस ने ट्विटर समेत 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. आरोपियों में कुछ पत्रकार भी शामिल हैं. इन सभी पर मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई से संबंधित वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर वायरल कराने का आरोप है. इसके अलावा पुलिस ने आगे बताया कि ट्विटर पर आरोप है कि पुलिस के ज़रिए मामले की सच्चाई सामने आने के बावजूद इस वीडियो को नहीं हटाया गया. इन सभी पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
ZEE SALAAM LIVE TV