सीओ ने बतया था कि विनय तिवारी थाना सद्र है लेकिन वह विकास दुबे के पैर छूता है.
Trending Photos
कानपुर: कानपुर के बिकरू कांड में एक और बड़ा खुलासा हुए है. दरअसल सीओ देवेंद्र मिश्र और SPRA का ऑडिया वायरल हो रहा है. जिसमें सीओ देवेंद्र मिश्र ने SPRA से बातचीत में एसओ विनय तिवारी की शिकायत की थी. मज़कूरा कॉल रिकॉर्डिंग तब की जब पुलिस विकास दुबे की तलाश में दबिश देने बिकरू गांव जा रही थी.
ऑडियो में चौबेपुर एसओ विनय तिवारी ने दबिश से पहले CO को कॉल करके साथ चलने के लिए दबाव बनाते सुनाई दे रहे हैं. इसकी शिकायत सीओ देवेंद्र मिश्र ने एसपीआरए से की थी. सीओ ने बतया था कि विनय तिवारी थाना सद्र है लेकिन वह विकास दुबे के पैर छूता है. सीओ ने कहा था कि दबिश की इत्तेला अब तक विनय तिवारी ने विकास दुबे को दे दी होगी.
वायरल हो रहे ऑडियो में देवेंद्र मिश्र ने यह भी खुलासा किया है कि साबिक एसएसपी अनंतदेव तिवारी का एसओ विनय तिवारी बहुत लाडला था. उन्होंने यह भी इल्ज़ाम लगाया कि विनय तिवारी ने 1.5 लाख रुपये लेकर अपने थाना इलाके के केजरारी में जुआ कराने की इजाज़त दी थी. उन्होंने आगे यह भी कहा कि 'मैंने SO से जुआ बंद कराने को कहा था, अलग थाने की फोर्स के साथ छापेमारी भी की थी. जुआ पकड़ा भी गया. लेकिन एसएसपी को 5 लाख देकर मामले सेट कर लिया गया.'
Zee Salaam Live TV