लॉक डाउन के बावजूद बुलन्दशहर के डिबाई में मस्जिदों में नमाज करने पहुंचे लोग
Advertisement

लॉक डाउन के बावजूद बुलन्दशहर के डिबाई में मस्जिदों में नमाज करने पहुंचे लोग

वज़ीरे आज़म मोदी के 21 दिन के लॉक डाउन के बावजूद कुछ लोग चोरी छिपे मस्जिदों में भारी तादाद में नमाज अदा करने पहुंचे

लॉक डाउन के बावजूद बुलन्दशहर के डिबाई में मस्जिदों में नमाज करने पहुंचे लोग

बुलंदशहर : कोरोना के चलते पीएम मोदी के आदेश के बाद मुल्क 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है. लेकिन यूपी के बुलंदशहर में डिबाई थाना इलाके में कुछ लोग इस संजीदगी भरे माहौल का मखौल उड़ाते नज़र आए.घरों में रहने की अपील के बावजूद दो मस्जिदों में कुछ लोग चोरी छुपे भारी तादात में नमाज अदा करने पहुंच गए. इसकी भनक लगते ही पुलिस फौरन वहां पहुंची और दोनों मस्जिद के मौलानाओं को हिरासत में लेकर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कुछ देर बाद मौलानाओं को कड़ी चेतावनी के साथ जमानत पर रिहा कर दिया.

डिबाई थाना इलाके के सराय वाली मस्जिद के पीछे रास्ते से पहुंची पुलिस ने नमाज पढ़ते हुए छापा मारा. पुलिस के पहुंचते ही मस्जिद में खलबली मच गई वहां एक एक कर लोगों को निकाला गया. पुलिस ने दोनों मस्जिदों को मौलानाओं को कड़ी चेतावनी भी दी. गौरतलब है कौम के नाम खिताब करते हुए पीएम मोदी ने सबसे अपील की थी और कोरोना को संजीदगी से लेने की हिदायत देते हुए घर पर रहने के लिए कहा था. लेकिन इस ख़बर के बाद यह तो साफ है लोगो अभी भी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.पुलिस की ओर से कहा गया है कि अगर आगे से कोई भी मज़हबी जगहों पर पूजा पाठ किया नमाज पढ़ने के लिए जाएगा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Watch Zee Salaam Live TV

Trending news