दबंगों पर शख्स को जबरदस्ती सैनिटाइज़र पिलाने का इल्ज़ाम, मुतास्सिर की अस्पताल में मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam669942

दबंगों पर शख्स को जबरदस्ती सैनिटाइज़र पिलाने का इल्ज़ाम, मुतास्सिर की अस्पताल में मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) में मुश्तबा हालात में एक शख्स की मौत हो गई. यह शख्स जिले के पेमपुर गांव में सैनिटाइजेशन का काम कर रहा था. गांव प्रधान ने शख्स को मेहनताना देकर यह काम सौंपा था.

दबंगों पर शख्स को जबरदस्ती सैनिटाइज़र पिलाने का इल्ज़ाम, मुतास्सिर की अस्पताल में मौत

सैय्यद आमिर/रामपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) में मुश्तबा हालात में एक शख्स की मौत हो गई. यह शख्स जिले के पेमपुर गांव में सैनिटाइजेशन का काम कर रहा था. गांव प्रधान ने शख्स को मेहनताना देकर यह काम सौंपा था. शख्स के परिवार वालों का कहना है कि गांव के ही कुछ लोगों से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई. परिवार वालों ने गांव के इन लोगों पर शख्स को ज़बरदस्ती सैनिटाइज़र पिलाने का इल्ज़ाम लगाया है.

पुलिस ने परिवार वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामला साफ होगा. पुलिस के मुताबिक गांव में सैनिटाइज़र का छिड़काव करते वक्त शख्स की तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में शख्स की मौत हो गई. जबकि शख्स के परिवार वालों ने पेमपुर गांव के ही कुछ लोगों पर उसे जबरदस्ती सैनिटाइज़र पिलाने की बात पर अड़े हुए हैं.

रामपुर के इज़ाफी पुलिस सुपरिंटेंडेंट अरुण कुमार सिंह ने कहा 'भोट थाना इलाके के पेमपुर गांव में प्रधान के ज़रिए सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है. यह शख्स भी उसी काम में लगा हुआ था. काम के दौरान शख्स की तबीयत बिगड़ गई. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. परिवालों ने गांव के ही कुछ लोगों पर शख्स को ज़बरदस्ती सैनिटाइज़र पिलाने का इल्ज़ाम लगाते हुए तहरीर दी है. मुल्ज़िमीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

Zee Salaam Live TV

Trending news

;