SP और RLD ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखिए कहां से किसे मिला टिकट
Advertisement

SP और RLD ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखिए कहां से किसे मिला टिकट

उत्तर प्रदेश चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे दिलचस्पियों में इजाफा होता जा रहा है. अब सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के ऐलान कर रही हैं. कांग्रेस पार्टी के बाद अब RLD और सपा ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है.

SP और RLD ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखिए कहां से किसे मिला टिकट

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election) को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) के गठबंधन में 29 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है. 

लिस्ट शेयर करने के बाद RLD के चीफ जयंत ने ट्वीट किया कि मुझे यकीन है गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, एकजुट होकर इन प्रत्याशियों के चुनाव में पूरी निष्ठा से महनत करेंगे! उन्होंने आगे लिखा कि एक एक विधायक से बनेगी आपकी विधानसभा, आपकी सरकार! 

fallback

fallback

कैराना- नाहिद हसन
चरथावल- पंकज मलिक
खतौली- राजपाल सैनी
किठौर- शाहिद मंज़ूर
मेरठ- रफ़ीक अंसारी
साहिबाबाद- अमरपाल शर्मा
धौलाना- असलम चौधरी
कोल- सलमान सईद
अलीगढ़- ज़फ़र आलम
आगरा कैंट- कुंवर सिंह वकील
बाह- मधुसूदन शर्मा
बागपत- अहमद हमीद
लोनी- मदन भैय्या
मोदीनगर- सुदेश शर्मा
जेवर- अवतार भड़ाना
सादाबाद- प्रदीप चौधरी
फ़तेहपुर सीकरी- बृजेश चाहर

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news