Azam Khan Bail: आजम खान के खिलाफ के 88 मुकदमे दर्ज किए गए थे जिनमें से उन्हें 86 मामलों में विभिन्न अदालतों ने पहला ही जमानत दे दी है. वक्फ बोर्ड की जायदाद का यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर करने वाले मामले में आज जमानत मिलने के बाद कुल 87 मामलों में उन्हें राहत मिल चुकी है
Trending Photos
Azam Khan Bail: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. आजम खान को वक्फ बोर्ड की जायदाद गलत के गलत इस्तेमाल से संबंधित मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. हालांकि आजम खान अभी जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे. क्योंकि तीन दिन पहले उनके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी देखिए:
Video: मेले में बार गर्ल ने पीएम मोदी और शिवराज की तस्वीर के सामने किया अश्लील डांस, हुई सख्त कार्रवाई
हाल ही में आज़म खान के खिलाफ जाली दस्तावेज़ की मदद से 3 स्कूलों की मान्यता दिलाने से संबंधित मामले में सपा नेता के खिलाफ 3 दिन पहले एक केस दर्ज किया गया है. यह मुकदमा आज़म खान के खिलाफ रामपुर में दर्ज किया गया है. यह मामले की सुनवाई अगले हफ्ते होनी है. अब देखना यह होगा कि आजम खान के खिलाफ दर्ज यह मुकमदा कितना लंबा खिंचेगा.
यह भी देखिए:
उल्टा फंस गईं आमिर लियाकत की पत्नी दानिया! आमिर ने शेयर किए कई सबूत, देखिए
बता दें कि दिग्गज सपा नेता आजम खान के खिलाफ के 88 मुकदमे दर्ज किए गए थे जिनमें से उन्हें 86 मामलों में विभिन्न अदालतों ने पहला ही जमानत दे दी है. वक्फ बोर्ड की जायदाद का यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर करने वाले मामले में आज जमानत मिलने के बाद कुल 87 मामलों में उन्हें राहत मिल चुकी है.
आज़म खान फरवरी 2020 से जेल में बंद हैं. जेल में रहते हुए ही उन्होंने हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. आजम खान की जमानत पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पेंडिंग बड़ी हुई थी. जिसपर पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने सख्त बात कही थी. सुप्रीम कोर्ट ने 5 महीने से पेंडिग पड़े आदेश को ना सुनाने को सितमजरीफी करार दिया था.
ZEE SALAAM LIVE TV