सपा नेता आजम खान की हालत नाजुक, मेदांता अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर
आजम खान की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए मेदांता अस्पताल ने बताया को उनकी हालत गंभीर है.
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सीनियर नेता आजम खान (Azam Khan) की तबीयत नाजुक बताई जा रही है. ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया है. वह ऑक्सीजन सपोर्ट चल रहे हैं.
आजम खान की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए मेदांता अस्पताल ने बताया को उनकी हालत गंभीर है. आजम खान कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें 9 मई को अस्पताल में दाखिल कराया गया था.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: 11.8 करोड़ स्टूडेंट्स के बैंक खातों में सीधे 1200 करोड़ ट्रांसफर करेगी सरकार
सपा सांसद को आईसीयू में 3 से 5 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाई गई थी. आजम खां बीच में तेजी से ठीक हो रहे थे. आईसीयू से निकालकर जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था.
बता दें कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान 30 अप्रैल को टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे. हालांकि अब्दुल्ला आजम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उनकी हालत स्थिर है. अस्पताल में दाखिल होने से पहले आजम खान सीतापुर जेल में दाखिल थे. उनके खिलाफ 100 से ज्यादा केस दर्ज हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV