Mainpuri Zila Panchayat Adhyaksh Election: मैनपुरी की जिला अध्यक्ष सीट पर बीजेपी ने वार्ड नंबर 17 की सदस्य अर्चना भदौरिया को उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने 18 वोट हासिल की.
Trending Photos
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में शनिवार को हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. BJP ने 53 जिलों के 75 में से 65 सीटों पर बीजेपी ने कामयाबी का झंडा लहराया है. इसके साथ ही बीजेपी ने एक रिकॉर्ड भी बना दिया है. वो है 30 साल बाद SP को मैनपुरी से हराने का. मैनपुरी की जिला अध्यक्ष सीट पर पिछले 30 सालों से यहां SP का कब्जा था, लेकिन सपा का ये किला भी बीजेपी फतह करने में कामयाब रही.
मैनपुरी की जिला अध्यक्ष सीट पर बीजेपी ने वार्ड नंबर 17 की सदस्य अर्चना भदौरिया को उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने 18 वोट हासिल की, जबकि सपा को 11 वोट मिले. यहां कुल 30 सदस्य हैं. जिनमें से अध्यक्ष बनने के लिए 16 की हिमयात की जरूरत थी. यहां से सपा के 13 सदस्य, बीजेपी के 8, कांग्रेस के 1 और 8 निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य यहां से जीते थे.
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में यह जबरदस्त जीत भाजपा के लिए बूस्टर डोज माना जा रहा है. 2015 में यूपी की आधी से ज्यादा सीटों पर राज करने वाली सपा को करारा झटका लगा है. सोनिया गांधी की ससंदीय सीट रायबरेली में भी सेंध मारी है.
जीतने वाले भाजपा उम्मीदवारों को सीएम योगी की मुबारकबादी
जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की तारीखी जीत पर सीएम योगी ने मुबारकबादी दी है. 75 में से 65 सीटों पर भाजपा की जीत पर सीएम योगी ने कहा कि यह जीत पार्टी की बड़ी हुसूलयाबी है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं पुष्कर सिंह धामी, जो उत्तराखंड के 11वें CM के तौर पर लेंगे शपथ
Zee Salaam Live TV: