मामला सिधौली के नवादा सोनबरसा गांव का है. जहां, परिवार वालों ने गांव के 3 लोगों पर कुलदीप के कत्ल का इल्ज़ाम लगाया है.
Trending Photos
शिवकुमार/शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 14 साल के कुलदीप नाम के लड़के की मुबय्यना तौर पर पिटाई से हुई मौत के बाद इतवार को परिवार वालों ने जमकर हंगामा काटा. वारदात से गुस्साए परिवार वालों ने कुलदीप की लाश एसपी दफ्तर के बाहर रखकर इंसाफ की गुहार लगाई. इस दौरान समाजवादी पार्टी के लीडर और कारकुनों का भी मुतास्सिर परिवार वालों को पूरा साथ मिला.
मामला सिधौली के नवादा सोनबरसा गांव का है. जहां, परिवार वालों ने गांव के 3 लोगों पर कुलदीप के कत्ल का इल्ज़ाम लगाया है. परिवार वालों के मुताबिक 14 साल के कुलदीप की भैंस दूसरे गांव के धर्मेंद्र के खेत में चली गई थी. जिसके बाद धर्मेंद्र ने भूपेंद्र और साधु के साथ मिलकर कुलदीप को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया. परिवार वालों ने बताया कि कुलदीप को संगीन हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
वहीं, मुल्ज़िमीन की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए परिवार वालों के साथ सपा ज़िला सद्र, सपा एमएलसी और साबिक MLA राजेश यादव आज पुलिस सुप्रिटेंडेंट के दफ्तर के सामने लाश को लेकर बैठ गए. वहीं, भारी तादाद में समाजवादी पार्टी के कारकुन भी पहुंच गए और जमकर हंगामा काटा. इस दौरान पुलिस के काम करने के तरीके पर सवाल उठा रहीं सपा एमएलसी रिंकू यादव की एसपी अपर्णा गौतम से बहस भी हो गई. उधर, साबिक सपा MLA राजेश यादव ने इल्ज़ाम लगाया कि परिवार पर राजीनामे का दबाव बनाया जा रहा है और पुलिस मुल्ज़िमीन की गिरफ्तारी नहीं कर रही है.
वहीं, एसपी दफ्तर के बाहर भीड़ की खबर के बाद भारी तादाद में पुलिस फोर्स पहुंच गई. लंबी चली बहस के बाद पुलिस अफसरों ने मुल्ज़िमीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की यकीन दिहानी देकर किसी तरह धरना खत्म करवाया. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में एक मुल्ज़िम को गिरफ्तार कर लिया और बाकी 2 की तलाश शुरू कर दी है.
Zee Salaam Live TV