बताया जा रहा है कि संजीव कुमार गुज़िश्ता 14 दिनों से वेंटिलेटर पर कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे थे. इस दौरान उन्हें दो बार प्लाज़्मा थैरेपी भी दी गई
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस दिल्ली में बहुत तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है. कोरोना बोहरान में अवाम के लिए डटकर ड्यूटी करने वाले पुलिस जवान भी इस वायरस का काफी दिनों से शिकार हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल में तैनात इंस्पेक्टर संजीव कुमार यादव की मंगल देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि संजीव कुमार गुज़िश्ता 14 दिनों से वेंटिलेटर पर कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे थे. इस दौरान उन्हें दो बार प्लाज़्मा थैरेपी भी दी गई लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस ने जून महीने में बहुत तेज़ी से अपने दायरा बढ़ाया है. दिल्ली हुकूमत के मेडिकल डिपार्टमेंट के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक जून से 30 जून के बीच कोरोना वायरस के 66,526 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 90 हज़ार के करीब पहुंच गए हैं.
Zee Salaam Live TV