ज़फरुल इस्लाम खान ने 28 अप्रैल को अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखा था. इस पोस्ट में लिखा गया था कि मुसलमानों पर जुल्म हो रहे हैं. अगर हिंदुस्तान के मुसलमान ने इसकी शिकायत अरब ममालिक से कर दी तो हिंदुस्तान में ज़लज़ला आ जाएगा
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली अक्लियती कमीशन के सद्र ज़फरुल इस्लाम खान (Zafrul Islam Khan) के घर जामिया पहुंची स्पेशल सेल की टीम को मुखलिफत का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीम जांच किए बगैर ही वापस लौट आई. पुलिस ने ज़फरुल इस्लाम खान से मोबाइल और लैपटॉप जमा करने को कहा है.
बता दें कि ज़फरुल इस्लाम खान ने 28 अप्रैल को अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखा था. इस पोस्ट में लिखा गया था कि मुसलमानों पर जुल्म हो रहे हैं. अगर हिंदुस्तान के मुसलमान ने इसकी शिकायत अरब ममालिक से कर दी तो हिंदुस्तान में ज़लज़ला आ जाएगा.
इसके बाद 1 मई को दिल्ली अक्लियती कमीशन के सद्र ज़फरुल इस्लाम खान ने अपने इस फेसबुक पोस्ट के लिए माफी भी मांगी थी लेकिन अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक शिकायत की बुनियाद पर दिल्ली अक्लियती कमीशन के सद्र ज़फरुल इस्लाम खान के खिलाफ दफा 124A और 153A के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
Zee Salaam Live TV