खास पेशकश: सटीक फैसले लेने में माहिर थे माही, पढ़िए धोनी से जुड़ी खास खबरें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam729700

खास पेशकश: सटीक फैसले लेने में माहिर थे माही, पढ़िए धोनी से जुड़ी खास खबरें

 धोनी ने हमेशा अपने फैसलों ने चौंकाया है. शादी के वक्त भी धोनी ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया था.

खास पेशकश: सटीक फैसले लेने में माहिर थे माही, पढ़िए धोनी से जुड़ी खास खबरें

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. धोनी हिंदुस्तानी क्रिकेट के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक हैं. उनके नाम कई खिताब हैं. धोनी ने हिंदुस्तान को इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप जिताए हैं. साबिक कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) आखिरी बार पिछले साल वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (World Cup Semifinal) के दौरान मैदान पर नज़र आए थे. मैनचेस्टर में 9 जुलाई 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस सेमीफाइनल में धोनी ने 72 गेंदों पर 50 रन बनाए थे.

अगर धोनी के करियर की बात करें तो, उन्होंने 90 टेस्ट मैचों में 4876 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 6 सेंचुरी व एक डबल सेंचुरी और 33 हाफ सेंचुरी बनाईं हैं. टेस्ट मैच के हाई स्कोर की बात करें तो उन्होंने 224 रन बनाए हैं. वनडे करियर में 350 वनडे मैच मे उनके नाम 10773 रन हैं. इसमें 10 सेंचुरी और 73 हाफ सेंचुरी हैं. धोनी का सर्वाधिक स्कोर 183 रन है. धोनी ने हमेशा अपने फैसलों ने चौंकाया है. शादी के वक्त भी धोनी ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया था.

पढ़िए धोनी से मुतअल्लिक कुछ खास खबरें

मुंह बोली बहन की शादी में माही जरा हटके, साक्षी ने लगाए थे ठुमके, रॉयल ड्रेस में दिखे थे धोनी
कैप्टन कूल के नाम से फेमस हुए महेंद्र सिंह धोनी अपनी जिंदगी में जितना क्रिकेट को अहमियत देते हैं, उतना ही रिश्तों को भी मानते हैं. उनका मध्य प्रदेश के इंदौर से खासा नाता है. यहां उनकी ज़िंदगी की ऐसी डोर जुड़ी है, जिसके लिए धोनी अपने पूरे परिवार के साथ खिंचे चले आए थे और वो डोर है बिजनेसमैन नमित सोनी की बेटी पूर्णा, जिसे माही अपनी बहन मानते हैं. पूर्णा पटेल और साक्षी धोनी पुरानी और काफी क्लोज फ्रेंड्स भी हैं. पूर्णा अक्सर साक्षी के साथ स्टेडियम में मैच देखने जाती हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी दोनों अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.

धोनी का रिटायरमेंट वीडियो...दुख, मायूसी, खुशी के लम्हे और बिग बी
रिटायरमेंट के बाद एमएस धोनी हिंदुस्तानी क्रिकेट टीम के लिए कैप्टन कूल खेलते नज़र नहीं आएंगे. हालांकि वो आईपीएल के मैदान में खेलते ज़रूर दिखाई देंगे. धोनी ने रिटायरमेंट के ऐलान के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेट के सफर की यादों को ताज़ा किया. टी-20 से लेकर टेस्ट मैच, वन-डे और वर्ल्ड कप में गुज़ारे गए लम्हों को धोनी ने फैंस के साथ शेयर किया है.

वाइल्ड लाइफ का लुत्फ लेते वक्त जब धोनी के सामने आ गया था असली बाघ
क्रिकेट जगत में धोनी माही के नाम से भी फेमस हैं. माही के रिटायरमेंट को लेकर लंबे वक्त से अटकलें लग रही थीं, जिसको आज सच करते हुए धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को  गुडबाय कह दिया है. धोनी जनवरी में कान्हा टाइगर रिज़र्व पार्क में घूमने गए थे. इस दौरान धोनी ने अपने कैमरे से टाइगर की फोटो क्लिक की थी. इस फोटो को उन्होंने अपने इंस्टा पर परफेक्ट क्लिक के साथ शेयर किया था.

धोनी को पसंद हैं उत्तराखंड के पहाड़ और पहाड़ी खाना, बीवी-बेटी के साथ लिया था बर्फबारी का लुत्फ
टीम इंडिया के साबिक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. अब इंटरनेशल क्रिकेट में उनकी बल्लेबाज़ी नहीं देखने को मिलेगी. महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट के अलावा घूमने-फिरने का भी काफई शौक है. वे अक्सर खाली वक्त में उत्तराखंड के पहाड़ों पर वक्त गुज़ारने के लिए जाते हैं. जनवरी में धोनी ने पूरे परिवार के साथ मसूरी में बर्फबारी का लुत्फ उठाया था. साथ ही उत्तराखंड के खाने की खूब तारीफ की थी.

धोनी के करियर पर डालें एक नज़र, जानिए किस फॉर्मेट में बनाए कितने रन
कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी ने सनीचर की शाम इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. महेंद्र सिंह धोनी हिंदुस्तानी क्रिकेट टीम के कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक थे. उनकी अहमियत का इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि धोनी के ऐलान के कुछ ही देर बाद सुरेश रैना ने अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. महेंद्र सिंह धोनी ने न जाने कितने ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ना बेहद मुश्किल होगा. तो आइए उनके करियर पर एक नज़र डालते हैं. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;