मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच चलाई जा रही स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02009/ 02010 इतवार को छोड़कर रोज मुंबई सेंट्रल से 06.30 बजे चलेगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: त्योहारी सीज़न में मुसाफिरों की सहूलत को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे ने नई शताब्दी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. मुसाफिरों की मांग को देखते हुए रेलवे ने मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद के दरमियान 28 अक्टूबर 2020 से स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.
जानकारी के मुताबिक ये ट्रेनें मगरिबी (पश्चिमी) रेलवे की जानिब से चलाई जाएंगे. दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने भुज और बरेली के बीच दो जड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनों के 74 फेरों को चलाने का भी ऐलान किया है.
मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच चलाई जा रही स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02009/ 02010 इतवार को छोड़कर रोज मुंबई सेंट्रल से 06.30 बजे चलेगी. उसी दिन 12.45 बजे ये ट्रेन अहमदाबाद पहुंचेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 02010 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल विशेष शताब्दी एक्सप्रेस इतवार को छोड़कर रोज अहमदाबाद से 14.45 बजे चलेगी और उसी दिन 21.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद और नडियाद स्टेेशनों पर ठहरेगी.
ट्रेन नंबर. 04312 भुज-बरेली स्पेशल ट्रेन हर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को भुज से 14.05 बजे चलेगी और अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुंचेगी. यह ट्रेन 26 अक्टूरबर से 30 नवंबर, 2020 तक चलेगी. वापसी में ट्रेन सं. 04311 बरेली-भुज विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बरेली से 06.35 बजे चलेगी और अगले दिन 12.05 बजे भुज पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 अक्टूबर से 1 दिसंबर, 2020 तक चलेगी. यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में गांधीधाम बीजी, ध्रांगध्रा, वीरमगाम जं., आम्बकली रोड, महेसाणा जं., पालनपुर जं., आबू रोड, फालना, मारवाड़ जं., सोजत रोड, ब्यावर, अजमेर जं., किशनगढ़, नरैना, फुलेरा जं., जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई जं., राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी जं., पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू, गुड़गांव, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला , दिल्ली जं., गाजि़याबाद, पिलखुआ, हापुड़, गजरौला जं., अमरोहा, मोरादाबाद, रामपुर और मिलक स्टेशनों पर ठहरेगी.
Zee Salaam LIVE TV