पुलिस के मुताबिक कार चालक अमित नागर का पैर कार चलाते वक्त ब्रेक और रेस में फंस गया. इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई. ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है.
Trending Photos
)
जयपुर: राजस्थान के जिला जोधपुर में मैजूद एम्स रोड (Aiims Road) पर एक तेज रफ्तार ऑडी गाड़ी ने रोड पर चलते लोगों और झुग्गी झोपड़ी वालों को रौंद डाला. हादसे में तीन लोग मारे गए हैं जबकि कई घायल हुए हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे.
जोधपुर शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड (Chopasni Housing Board) इलाके में मंगल की सुबह एक तेज रफ्तार ऑडी गाड़ी ने पहले रोड़ पर चल रहे लोगों को रौंदा रोड के किनारे बनी झुग्गी झोपड़ियों में जा घुसी. हदसे में तीन लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं. घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है.
A speeding Audi car hit 11 people on AIIMS Road in #Jodhpur on Tuesday. In this a 16-year-old boy died, while 10 people were injured. A shocking video of this accident has also surfaced.@NewIndianXpress pic.twitter.com/PzUQGwGkx0
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीसीटीवी में कैद हुए इस हादसे की वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले कार धीमी रफ्तार में चल रही थी फिर अनियंत्रित हो गई. कार ने पहले सड़क पर चल रहे लोगों को अपनी जद में लिया फिर पास में बनी झुग्गी झोपड़ी को भी अपनी चपेट में लिया.
यह भी पढ़ें: अपनी ख़ास विरासत और तहजीब के लिए श्रीनगर को मिली ये वैश्विक पहचान
हादसे में एक 16 साल के किशोर, एक महिला और एक लड़के की मौत हो गई. इसके अलावा नौ लोग घायल हो गए. तेज रफ्तार कार की चपेट में दो स्कूटी और एक बाइक भी आ गईं.
पुलिस के मुताबिक कार चालक अमित नागर का पैर कार चलाते वक्त ब्रेक और रेस में फंस गया. इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई. ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है.
हादसे के बारे में पता चलते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एयरपोर्ट से एम्स अस्पताल गए. वहां उन्होंने घायलों से मुलाकात कर डॉक्टरों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे में मारे गए लोगों के घर वालों को दो-दो लाख रुपये, गंभीर घायलों को एक लाख रुपये व अन्य घायलों को 50 हजार रुपय बतौर मदद देने का ऐलान किया है.
ZEE SALAAM LIVE TV: