विमान के पायलट ने स्थिति को संभाला और किसी तरह हवाईअड्डे पर उतार दिया और इस तरह एक बड़ी दुर्घटना टल गई.
Trending Photos
)
कोलकाताः स्पाइसजेट के एक यात्री विमान ने इतवार की शाम पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के अंडाल में काजी नजरूल इस्लाम हवाईअड्डे पर उतरते समय हवा के बीच लड़खड़ा गया. ओवरहेड केबिन का सामान उन पर गिरने से लगभग 40 यात्री घायल हो गए. उन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई. फ्लाइट मुंबई से आ रही थी. स्पाइसजेट के अधिकारियों ने लैंडिंग के समय मुंबई-अंडाल उड़ान के लड़खड़ने की घटना की पुष्टि की है.
The flight was about to land at Durgapur airport when the aircraft began to hobble as the flight experienced massive turbulence following extreme bad weather. Few passengers were severely injured during this major mid-air turbulence: Akbar Ansari, a passenger pic.twitter.com/3R52Kb2zXD
— ANI (@ANI) May 1, 2022
कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी
अंडाल हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि घायल यात्रियों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. इनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य का अभी भी इलाज चल रहा है. ये सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि विमान ने शाम करीब पांच बजे मुंबई से उड़ान भरी और लगभग 7.30 बजे अंडाल में काजी नजरूल इस्लाम हवाईअड्डे पर उतरना था.
पायलट ने स्थिति को संभाला
लैंडिंग से पहले, विमान को मध्य हवा में अशांति का सामना करना पड़ा. हालांकि विमान के पायलट ने स्थिति को संभाला और किसी तरह हवाईअड्डे पर उतरे, लेकिन कई यात्री घायल हो गए. एक यात्री ने बताया कि विमान उतरते वक्त हवा में चक्कर खा गया. यात्री कुछ समझ पाते इससे पहले ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. हालांकि कुछ लोगों को चोटें भी आईं.
Zee Salaam Live T