Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1171344

लैंडिंग के दौरान हादसे से बाल-बाल बचा स्पाइसजेट का विमान; इतने यात्री हो गए घायल

विमान के पायलट ने स्थिति को संभाला और किसी तरह हवाईअड्डे पर उतार दिया और इस तरह एक बड़ी दुर्घटना टल गई. 

हादसे में घायल यात्री
हादसे में घायल यात्री

कोलकाताः स्पाइसजेट के एक यात्री विमान ने इतवार की शाम पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के अंडाल में काजी नजरूल इस्लाम हवाईअड्डे पर उतरते समय हवा के बीच लड़खड़ा गया. ओवरहेड केबिन का सामान उन पर गिरने से लगभग 40 यात्री घायल हो गए. उन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई. फ्लाइट मुंबई से आ रही थी. स्पाइसजेट के अधिकारियों ने लैंडिंग के समय मुंबई-अंडाल उड़ान के लड़खड़ने की घटना की पुष्टि की है.

कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी
अंडाल हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि घायल यात्रियों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. इनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य का अभी भी इलाज चल रहा है. ये सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि विमान ने शाम करीब पांच बजे मुंबई से उड़ान भरी और लगभग 7.30 बजे अंडाल में काजी नजरूल इस्लाम हवाईअड्डे पर उतरना था.

पायलट ने स्थिति को संभाला
लैंडिंग से पहले, विमान को मध्य हवा में अशांति का सामना करना पड़ा. हालांकि विमान के पायलट ने स्थिति को संभाला और किसी तरह हवाईअड्डे पर उतरे, लेकिन कई यात्री घायल हो गए. एक यात्री ने बताया कि विमान उतरते वक्त हवा में चक्कर खा गया. यात्री कुछ समझ पाते इससे पहले ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. हालांकि कुछ लोगों को चोटें भी आईं. 

Zee Salaam Live T

TAGS

Trending news