क्या बैंक जाने के लिए किसी खास ड्रेस की जरूरत है? SBI ने दिया मजेदार जवाब
Advertisement

क्या बैंक जाने के लिए किसी खास ड्रेस की जरूरत है? SBI ने दिया मजेदार जवाब

आशीष के इस ट्वीट पर मिले जुले कमेंट आ रहे हैं. कुछ लोग बैंक के पक्ष में कमेंट कर रहे हैं कुछ लोग आशीष के पक्ष में कमेंट कर रहे हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आशीष (Ashish) को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इसलिए वापस लौटा दिया क्योंकि वह शार्टस पहन कर बैंक गए थे. इसके बाद आशीष ने ट्विटर कर सहारा ले कर स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) से पूछा कि क्या बैंक जाने के लिए कोई खास ड्रेस कोड है. इस पर SBI ने जवाब दिया है. 

आशीष ने SBI को टैग करते हुए लिखा कि '@TheOfficialSBI आज शार्ट्स पहन कर आपकी एक ब्रांच गया, इस पर मुझसे कहा गया कि मुझे फुल पैंट पहनकर बैंक आना चाहिए, क्योंकि ब्रांच ग्राहकों से सभ्यता बनाए रखने की अपेक्षा करती है. क्या इस बारे में कोई आधिकारिक नीति है कि ग्राहक क्या पहन सकता है और क्या नहीं’? इसके जवाब में बैंक ने लिखा कि ऐसा कोई ड्रेस कोड नहीं है. 

आशीष के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए SBI ने लिखा कि, 'हम आपकी परेशानी समझते हैं और उसकी इज्जत करते हैं, हम यह साफ करते हैं कि हमारे ग्राहकों के लिए कोई पॉलिसी या माना हुआ ड्रेस कोड नहीं है, वे अपनी पसंद के मुताबिक तैयार हो सकते हैं और अवामी जगह के लिए अपने यहां प्रचलित परंपरा/संस्कृति पर को जहन में रख सकते हैं’.

आशीष के इस ट्वीट पर मिले जुले कमेंट आ रहे हैं. कुछ लोग बैंक के पक्ष में कमेंट कर रहे हैं कुछ लोग आशीष के पक्ष में कमेंट कर रहे हैं. 

ZEE SALAAM LIVE TV:

Trending news