किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से ग्रेजुएट अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकता है. इसके साथ ही हैंडलिंग स्टोर्स में एक सा का तजुर्बा होना चाहिए. इस पद के लिए अधिकतम उम्र 30 साल है.
Trending Photos
पटना: पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती निकली है. यहां स्टोरकीपर-कम-क्लर्क (ग्रुप-सी) के पदों पर भर्ती के लिए 30 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 30 अक्टूबर से ही ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए aiimspatna.org पर जाना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर है.
इस भर्ती के तहत कुल 25 पद हैं. इन पदों में से 12 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं. किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से ग्रेजुएट अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकता है. इसके साथ ही हैंडलिंग स्टोर्स में एक सा का तजुर्बा होना चाहिए. इस पद के लिए अधिकतम उम्र 30 साल है.
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri: UPPSC में निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी. एग्जाम की डेट वेबसाईट पर बताई जाएगी. एडमिट कार्ड भी परीक्षा से कुछ दिन पहले दिया जाएगा.
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, aiimspatna.org पर जाएं. इसके बाद, होमपेज पर दिए गए Opportunities सेक्शन में Advertisement लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद भर्ती के Register लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया टैब खुलेगा. यहां मांगी गई जानकारी भर कर सबमिट करें. इसके बाद आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड आएगा. इसकी मदद से लॉगइन करें और आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
ZEE SALAAM LIVE TV: