'रुक जाना नहीं' स्कीम के तहत 10वीं और 12वीं के रेगूलर तलबा को पास होने के लिए दोबारा इम्तिहान मुनाक्किद की जाती है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं के इम्तिहानात में फेल होने वाले तलबा को पास होने के लिए एक और मौका दिया जाएगा. इसके लिए उन्हें 'रुक जाना नहीं' स्कीम के तहत 14 जुलाई तक अर्ज़ी दाखिल करनी होगा. यह इम्तिहान 20 जुलाई को मुनाक्किद किया जाएगा. वहीं, जो तलबा 20 जुलाई वाले इम्तिहानात में शामिल नहीं हो पाएंगे उन्हें दिसंबर में एक और मौका दिया जाएगा.
क्या है 'रुक जाना नहीं' स्कीम
'रुक जाना नहीं' स्कीम के तहत 10वीं और 12वीं के रेगूलर तलबा को पास होने के लिए दोबारा इम्तिहान मुनाक्किद की जाती है. मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल परिषद की तरफ से यह इम्तिहान साल में 2 बार मुनाक्किद किए जाते हैं. पहला जुलाई में, जबकि दूसरा दिसंबर में होती है.
बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं परीक्षा के नतीजे 4 जुलाई को जारी किए गए थे. इस इम्तिहान में 15 तलबा ने मुश्तर्का तौर पर पहला मकाम हासिल किया था. जबकि 22 तलबा मुश्तर्का तौर पर दूसरे मकाम पर थे.
Zee Salaam LIVE TV