Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1020704

ADMISSION न मिलने का रोना नहीं रोएंगे छात्र; बिहार के 75 कॉलेजों में सरकार ने बढ़ाई इतनी हजार सीटें

बिहार सरकार ने कहा है कि सीटें बढ़ने से प्रदेश के विद्यार्थियों को कॉलेजों में सीट (SEATS IN COLLEGES ) के अभाव में भटकना नहीं पड़ेगा. शिक्षा विभाग के एक आला अफसर ने बताया कि इन कॉलेजों में शिक्षकों की स्वीकृत संख्या भी बहुत जल्द बढ़ाई जाएगी. 

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

पटनाः बिहार सरकार ने उच्च शिक्षा (HIGHER EDUCATION) में छात्रों के सकल नामांकन अनुपात (GER) को बढ़ाने के लिए, राज्य के 75 कॉलेजों में अतिरिक्त 18,899 सीटों को मंजूरी दी है. यहां जारी एक बयान में, बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में उच्च शिक्षा में जीईआर बढ़ाने की जरूरत पर लगातार जोर दे रहे हैं और इस संबंध में यह फैसला महत्त्वपूर्ण है. इससे सुनिश्चित होगा कि विद्यार्थियों को कॉलेजों में सीट के अभाव में भटकना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा की वांछित प्रगति और विकास को सुनिश्चित करने और विद्यार्थियों की लगातार बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सीटों को बढ़ाया गया है. साथ ही कहा कि प्लस टू (कक्षा 12) की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को अपने राज्य के किसी कॉलेज में दाखिला लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी.” 

किस यूनिवर्सिटी में बढ़ी कितनी सीटें 
दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिलों में फैले ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) के तहत 41 कॉलेजों में अधिकतम 10,200 सीटें जोड़ी गई हैं, इसके बाद जेपी विश्वविद्यालय (छपरा) (JP UNIVERSITY) के 19 कॉलेजों में 4,736 सीटें और तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TILAK MANJHI UNIVERSITY) के 11 कॉलेजों में 3,448 सीटें जोड़ी गई हैं. पटना विश्वविद्यालय (PATNA UNIVERSITY) के चार कॉलेजों में, 505 सीटें बढ़ाई गई हैं जिनमें पटना कॉलेज में 180 सीटें, पटना वीमेंस कॉलेज में 260 सीटें और पटना साइंस कॉलेज में 60 सीटें शामिल हैं. पटना में कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट को 15 अतिरिक्त सीटें मिली हैं. शिक्षा विभाग के एक आला अफसर ने बताया कि इन कॉलेजों में शिक्षकों की स्वीकृत संख्या भी बहुत जल्द बढ़ाई जाएगी. 

Zee Salaam Live Tv

Add Zee News as a Preferred Source

TAGS

Trending news