नई दिल्ली: 'सुल्तान' (Sultan) नाम सुनते ही आपके मन में बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म याद आ जाती होगी लेकिन क्या आप जानते हैं कि हरियाणा में एक और भी सुल्तान था जो अब इस दुनिया में नहीं रहा, उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. यह सुल्तान इसलिए अहम है क्योंकि इसने हरियाणा का नाम दुनियाभर में रोशन किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर 'सुल्तान' ने ऐसा किया था कि दुनियाभर में इसने सुर्खियां बंटोरी लीं. तो सबसे पहले आपको यह बता दें कि सुल्तान कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक जानवर था. सुल्तान एक 'झोटे'  का नाम है. सुल्तान बुल के मालिक नरेश का कहना है कि सुल्तान जैसा, ना कोई था और शायद ना कोई होगा. उसी के वजह से आज पूरे उत्तरी हरियाणा में लोग हमें जानते हैं.


यह भी देखिए: बुर्का पहनी महिलाओं ने खेली ऐसी बास्केट बॉल कि हैरान रह गए लोग, देखिए VIDEO


बता दें कि नरेश ने बचपन से सुल्तान से पाला और अपने बच्चों की तरह उसकी देखभाल करते थे. नरेश कहते हैं कि परिवार को सुल्तान बहुत याद आ रहा है. उन्होंने बताया कि सुल्तान का खाली खूंटा देखकर रोना आथा है.  उन्होंने बताया कि हर एक प्रतियोगिता में सुल्तान ने झंडे गाड़े हैं. यहां तक कि हरियाणा की म्यूजिक एलबम मे भी सुल्तान ने अपना रोल अदा किया है. 


पशु मेले में लगी थी 21 करोड़ की कीमत
याद रहे कि सुल्तान ने पशु मेले में बहुत सुर्खियां बंटोरी थीं. राजस्थान के पुष्कर मेले में एक पशु प्रेमी ने सुल्तान की कीमत 21 करोड़ रुपए लगाई थी, लेकिन नरेश ने कहा कि सुल्तान उसका बेटा है और बेटों की कोई कीमत नहीं हुआ करती. 


ZEE SAALAAM LIVE TV