Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1086941

Heart Surgery के बाद कैसा है Sunil Grover का हाल? जानिए क्या कह रहे हैं Doctors

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को लेकर एक चौका देने वाली खबर आ रही है. ज़राए के हवाले से खबर है कि सुनील (Sunil Grover Heart Surgery) हॉस्पिटल में एडमिट हैं और उनकी हार्ट सर्जरी हुई है. 

File Photo
File Photo

नई दिल्ली: एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को कौन नहीं जानता है. सुनील (Sunil Grover) अपने दो किरदारों के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं, वह किरदार हैं गुत्थी और डॉक्टर मश्हूर गुलाटी. लेकिन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को लेकर एक चौका देने वाली खबर आ रही है. ज़राए के हवाले से खबर है कि सुनील (Sunil Grover Heart Surgery) हॉस्पिटल में एडमिट हैं और उनकी हार्ट सर्जरी हुई है. 
 

क्या बोले डॉक्टर
जानकारी के मुताबिक सुनील ग्रोवर मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट हैं. बॉलिवुड पैपराजी विरल भयानी ने उनकी फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी है कि वह शहर के एशियाई अस्पताल में दिल की सर्जरी के बाद स्वस्थ हो रहे हैं. डॉक्टर्स कहा कहना है कि वह अब सेफ़ और उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. 

खबर सामने आने के बाद फैंस उनके लिए दुआएं कर रहे हैं. विरल भयानी के जरिए शेयर की गई फोटो के नीचे हर कोई कमेंट कर रहा है. उनके फैंस कमेंट करते हुए लिख रहे हैं 'गेट वैल सून सुनील'.  एक शख्स लिखता है कि 'आपने अपनी कॉमेडी के ज़रिए ना जाने कितने लोगों की हार्ट सर्जरी रुकवा दी, आज भी आपकी द कपिल शर्मा शो में कमी खलती है गेट वैल सून सुनील'

Add Zee News as a Preferred Source

आपको बता दें सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिर उनका फ्लाट में कपिल के साथ कुछ झगड़ा हुआ था. जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया था. जिसके बाद आज तक दोनों ने एक साथ स्टेज शेयर नहीं की है.

देखें वायरल Video

About the Author

TAGS

Trending news